उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जहां अपने ड्रीम प्रॉजेक्ट लखनऊ मेट्रो रेल ट्रॉयल का उद्घाटन किया तो उनसे प्रेरित होकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह, व भारत सरकार के रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु 2 दिसम्बर को दोपहर 12:00 बजे गोमतीनगर रेलवे स्टेशन मैदान, विभूतिखण्ड (मंत्री आवास मार्ग) गोमतीनगर लखनऊ में गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर विकास कार्यों की योजनाओं का लोकार्पाण एवं शिलान्यास करेंगे।

यह है कार्यक्रम

  • भारतीय जनता पार्टी, लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह 2 दिसम्बर को सुबह 11:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
  • जहां पर महानगर इकाई के पदाधिकारियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जायेगा।
  • एयरपोर्ट से सीधे 12:10 बजे गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर विकास कार्यों की योजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
  • दोपहर 3:15 बजे सशस्त्र सीमा बल के प्रशासनिक भवन का उद्घाटन गोमतीनगर में करेंगे।
  • उसके बाद शाम 4:50 गृहमंत्री अमौसी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिये रवाना होंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें