लखनऊ. केंद्रीय गृहमंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी, लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि गृहमंत्री 11 नवम्बर को प्रात 10:00 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां पर महानगर इकाई के पदाधिकारियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जायेगा।

यह हैं राजनाथ के कार्यक्रम

  • एयरपोर्ट से सीधे 10:30 बजे लखनऊ विश्वविद्यालय में एडवांस्ड स्टडीज के निर्माण के लिए ओएनजीसी सेंटर बिल्डिंग का उद्घाटन एवं 69 अखिल भारतीय वाणिज्य सम्मेलन कार्यक्रम 2016 का उद्घाटन करेंगे।
  • दोपहर 1:30 बजे अपने आवास 4, कालीदास मार्ग पर पं.दीनदयाल उपाध्याय की पुस्तक का विमोचन करेंगे तथा 3 बजे राजभवन में रामनाईक जी पुस्तक के विमोचन समारोह में सम्मिलित होंगे।
  • सायंकाल 4 बजे मेडिकल कालेज में मरीजों की सुविधा के लिये रैन बसेरा का शिलान्यास कन्वेंशन सेंटर में करेंगे उसके पश्चात रात्रि 8 बजे पूर्व विधायक विद्यसागर गुप्ता की पौत्री के विवाह समारोह में सम्मिलित होने के लिये एम.बी. क्लब महात्मा गांधी मार्ग जायेंगे।
  • 12 नवम्बर 2016 को प्रातः 11 बजे शकुन्तला विश्वविद्यालय में भोजपुरी अध्ययन और अनुसंधान केन्द्र का उद्घाटन करेंगे एवं सायंकाल 4 बजे कन्वेंशन सेंटर में उत्तर प्रदेश संयुक्त संघों के कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगें।
  • उसके पश्चात गृहमंत्री शाम 5:30 बजे अमौसी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिये रवाना होंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें