यूपी के गौतमबुद्ध नगर नोएडा इलाके में जेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार हुए भीषण सड़क हादसे में दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई। जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खड़े वाहन में टक्कर मारने से हुई घटना

  • एसएचओ जेवर अजय शर्मा ने बताया कि फरीदाबाद के रहने वाले 18 लोग एक छोटा हाथी (एक प्रकार का वाहन) में सवार होकर यमुना एक्सप्रेस-वे के रास्ते आज तड़के खुर्जा से फरीदाबाद जा रहे थे।
  • जैसे ही जेवर टोल के पास पहुंचे छोटा हाथी पंचर हो गया।
  • छोटे हाथी का चालक सवारियों को उतारकर टायर बदलने लगा।
  • इसी बीच पीछे से आ रहे आयशर कैंटर के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए छोटा हाथी में टक्कर मार दी।
  • टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सड़क पर खड़े लोग इसकी चपेट में आ गये।
  • इस घटना में हरिनारायण, जयपाल, महेंद्री व रूपवती की मौके पर ही मौत हो गयी।
  • जबकि हेतराम, अशोक, चंद्रपाल, दीनदयाल, प्रेमपाल, सोनू, मिथिलेश व कुसुम गंभीर रूप से घायल हो गये।
  • एसएचओ ने बताया कि आइशर कैंटर को जब्त कर आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें