उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में नानपारा मार्ग पर सोहरवा के निकट शनिवार देर शाम कार और बोलेरो में आमने सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। दोनों वाहनों में हुई भिडंत में दंपती समेत आठ लोग घायल हुए हैं। कार में सवार लोग अस्पताल में भर्ती कराये गए हैं। घायलों में तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। जबकि दो लोगों को इलाज के लिए लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
इतने लोग हुए घायल
- जानकारी के मुताबिक, रिसिया थाना अंतर्गत फुलवरिया गांव निवासी इदरीश (60) के परिवार का एक सदस्य अरसे से बीमार था।
- शुक्रवार को उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
- उसे देखने के लिए शनिवार देर शाम इदरीश अपने परिवार व निबिया हुसैनपुर निवासी रिश्तेदारों के साथ कार से बहराइच जिला अस्पताल आ रहे थे।
- कार सवार परिवार देर शाम जब नानपारा-बहराइच मार्ग पर सोहरवा गांव से 100 मीटर आगे पहुंचा।
- तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो से भिड़ंत हो गई।
- दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
- हादसे में इदरीश के साथ ही उनकी पत्नी जन्नतुल निशा (52), पुत्री शमातुल निशा (22), ताहिरा (45) पत्नी मोहम्मद शफी, वसारत (40) व निबिया हुसैनपुर निवासी सहजाद (30), जमील (55), कादिर (40) समेत आठ लोग घायल हुए हैं।
- जमील और कादिर बेहोश हैं। हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पाकर रामगांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है।
- सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#accident in bahraich
#bahraich me accident
#Bahraich Nanpara road
#Bahraich Nanpara way
#Car and Bolero
#District Hospital
#horrific collision
#in critical condition
#many injurd
#Ramganv Station
#the couple and eight injured
#the trauma center in Lucknow
#कार और बोलेरो
#जिला अस्पताल
#ट्रामा सेंटर लखनऊ
#दंपती सहित आठ घायल
#बहराइच नानपारा मार्ग
#भीषण टक्कर
#रामगांव थाना
#हालत नाजुक
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.