हरदोई में सड़क हादसा 3 लोगों की मौत बच्ची घायल-विस्तृत रिपोर्ट वीडियो के साथ।।

-शाहाबाद में कण्टेनर से कुचलकर 3 लोगों की मौत
-सूचना पर पहुँची ने शवों को कब्जे में लिया घायल को अस्पताल में कराया भर्ती
-डॉक्टर ने बच्ची की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए किया रेफर
-शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी का मामला
-सुबह सण्डीला में हुए हादसे में 2 भाइयों की हुई थी मौत 10 घायल

हरदोई जिले की शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में रविवार दोपहर को एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां बाइक सवार तीन लोगों की कण्टेनर से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, एक पांच साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल है।वहीं सुबह सण्डीला में हुए सड़क हादसे में दो भाईयों की मौत हो गयी थी जबकि 10 लोग घायल है।

शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से एक महिला सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक पांच साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है। गंभीर अवस्था में बच्ची को सीएचसी में दाखिल कराया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया है।घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लिया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो बाइक सवार स्टेशन की तरफ जा रहे थे। इसी बीच सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना स्थल पर ट्रक के नीचे एक बाइक फंसी हुई है, जबकि दूसरी बाइक सड़क के किनारे खाई में गिरी पड़ी है।

Report – Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें