राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में होली मिलने जा रहे युवकों को तेज रफ्तार ने मौत की नींद सुला दिया। बताया जा रहा है कि दोनों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था।

  • अगर हेलमेट लगाया होता तो जान बच सकती थी।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
  • पुलिस ने हादसे में क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है।
  • वहीं घायलों का इलाज टर्म सेंटर में चल रहा है।

काकोरी में हुई युवक की मौत

  • काकोरी थाने में मोहम्मद सईद निवासी ग्राम मंडौली ने सूचना दी कि होली के दिन सुबह 10:00 बजे उसका छोटा भाई मोहम्मद मुनीर (22) अपनी मोटर साइकिल नं. (यूपी 32 जीपी 4660) से अपने घर से दुबग्गा जा रहा था।
  • रास्ते में हरदोई रोड़ पर दुर्गागंज पेट्रोल पम्प के पास सामने से आ रही मोटर साइकिल नं. (यूपी 32 एचडी 2719) के चालक नाम पता अज्ञात द्वारा मोटर साइकिल को तेजी व लापरवाही से चलाकर उसके भाई मो. मुनीर की मोटर साइकिल में टक्कर मार दिया।
  • जिससे मुनीर को गम्भीर चोट आयी और ट्रॉमा सेन्टर लखनऊ में भर्ती कराया गया।
  • जहाॅ पर इलाज के दौरान मुनीर की मृत्यु हो गयी, मृतक अविवाहित था।

गोसाईगंज में भी हुई युवक की मौत

  • गोसाईगंज थाने पर रमेश कुमार अवस्थी निवासी सहरादपुर कस्बा अमेठी लखनऊ ने सूचना दिया कि होली के दिन दोपहर करीब 12:00 बजे उसका बेटा राज अवस्थी (22) होली मिलने के लिए अपनी रिश्तेदार के घर बसरहिया जा रहा था।
  • कि बसरहिया पुलिया के पास सामने से आ रही बाइक नं. (यूपी 32 जीयू 1642) के चालक नाम पता अज्ञात द्वारा मोटर साइकिल को तेजी व लापरवाही से चलाकर उसके पुत्र को टक्कर मार दिया।
  • जिसको इलाज हेतु सीएचसी गोसाईगंज से ट्रांमा ले जाते समय मुत्यु हो गयी, मृतक अविवाहित था।

मुर्गा खरीदने में मस्त रही पुलिस दो की मौत

  • होली के दि‍न शाम को सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई,जब कि‍ दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
  • चारों एक ही स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे।
  • घटना राजधानी स्थ‍ित चिनहट मल्हौर के तख्वा में हुई है।
  • मृतकों की पहचान अमृत लाल उर्फ पप्पू (35) और सोनम (7)के रूप में और घायलों की पहचान घायल सुंदरलाल (45) और पत्नी गीता (40) के रूप हुई है।
  • घायलों को लोहि‍या अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
  • बताया जाता है कि‍ जि‍स समय घटना हुई वहां पुलिस मुर्गा खरीद रही थी।
  • घायल तड़प रहे थे, लेकि‍न हॉस्प‍िटल नहीं ले गए।
  • बताया जाता है कि‍ घटना एक बच्चे को बचाने के चक्कर में स्कूटी पर सवार परिवार पेड़ से जा टकराया।
  • बच्चा तो बच गया, लेकिन मौके पर 2 लोगों की मौत हो गई। स्कूटी पर चार लोग सवार थे।

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर बरसाए पत्थर

  • दो लोगों की सड़क हादसे में मौत हो जाने की वजह से व पुलिस घटना के सूचना मिलने के बाद भी घंटों लेट पहुंची चिनहट थानाप्रभारी ने नया खेल कर दिया।
  • पहले तो पुलिस ने जमकर प्रदर्शनकारियों की जमकर पिटाई कर दी बाद में पुलिस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने ईट, पत्थर से हमला बोल दिया।
  • जिसके कारण चिनहट इन्स्पेक्टर की सरकारी गाड़ी छतिग्रस्त हो गई।
  • जिससे नाराज इन्स्पेक्टर ने लौलाई चिनहट गांव निवाशी श्रवण गौस्वामी, जयंत गौस्वामी, शेखर, बलबीर, सुभाष, उमेश, पिन्टू, रिन्कू, रामू, व लगभग डेढ़ सौ अज्ञात लोगो पर तोड़फोड़, मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा डालने जैसी अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर धर पकड़ शुरू कर दी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें