एक अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती मरीज की मौत के बाद उसके जेवरात चोरी करने का आरोप लगा |

मथुरा-

कोरोनाकाल के दौरान शासन-प्रशासन के साथ-साथ जहां समाजसेवी लोगों व संस्थाओं द्वारा पीड़ितों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास किए। वहीं कुछ लोगों द्वारा गलत तरीके से आपदा में अवसर भी तलाशा गया। ऐसा ही एक मामला वृंदावन में सामने आया है। जहां एक अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती मरीज की मौत के बाद उसके जेवरात चोरी करने का आरोप अस्पताल के प्रबंधक, डाक्टर एवं स्टाफ पर लगा है। मृतका के पति द्वारा कोर्ट के आदेश पर अस्पताल के कोविड वार्ड प्रभारी डा. चैतन्य, प्रबंधक जगवीर, पप्पू सिंह, पुरुषोत्तम, रामदत्त, जगदीश एवं टीटू के विरुद्ध कोतवाली वृंदावन में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जयसिंहपुरा निवासी दिनेश शर्मा एडवोकेट ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी को 16 मई को ब्रज हैल्थ केयर एंड रिसर्च सेंटर के कोविड वार्ड में भर्ती कराया था। 5 जून की शाम को वह अपने बच्चों के साथ पीपीई किट पहनकर अपनी पत्नी से मिले थे। इस दौरान उन्होंने पत्नी का वीडियो भी बनाया था, जिसमें उनकी पत्नी अपने दोनों हाथ में सोने की दो-दो चूड़ियां पहने दिख रही हैं। इसके बाद वह रात्रि में बच्चों के साथ अपने घर वापस चले गए। रात्रि करीब 12.30 बजे अस्पताल से फोन आया कि उनकी पत्नी की तबीयत खराब हो गई है जल्दी आ जाएं। वह तुरंत अस्पताल पहुंचे तो वहां नर्सिंग स्टाफ ने उसकी पत्नी की मौत की बात बताई और पीपीई किट में पैक करके शव उन्हें सौंप दिया। दाह संस्कार के दौरान उन्हें पता चला कि मृतका के हाथों से चूडियां गायब हैं और अस्पताल प्रशासन ने इलाज के नाम पर उनसे लाखों रुपए ठगे हैं|

Report – Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें