गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार में बह्मपुत्र एन्क्लेव में आवंटियों ने फ्लैटों की कीमत 33 प्रतिशत बढ़ाये जाने और फ्लैट देने में हुई डेढ़ साल की देरी पर ब्याज देने की मांग की थी। सभी आवंटियों ने पिछले दिनों इस सन्दर्भ में आवास विकास कार्यालय में कमिश्नर धीरज साहू से मुलाकात की थी। जिसके बाद सभी आवंटी 2013 योजना के तहत बने फ्लैटों की शिकायत विकास अधिकारियोँ को दर्ज कराएँगे। 

आवास विकास में विकास अधिकारी सुनेंगे आवंटियों की समस्या 

  • फ्लैटों को कीमत 33 प्रतिशत जाने और फ्लैट देने में हुई देरी।
  • डेढ़ साल की देरी पर आवंटियों ने ब्याज देने की मांग की।
  • पिछले दिनों सभी आवंटी ने आवास विकास के दफ्तर में कमिश्नर से मुलाकात की थी।
  • सभी की समस्याएं सुन कर निवारण करने का आश्वासन दिया था।
  • अब सभी आवंटी द्वारा समस्या के बारे में विकास अधिकारियों को बताया जायेगा।
  • आवास विकास दफ्तर में 4 जुलाई को विकास अधिकारी सबसे मुलाकात करेंगे।
  • समस्याएं सुनने के बाद एक रिपोर्ट बना कर आवास विकास कमिश्नर को सौपेंगे विकास अधिकारी।
  • बैठक में अधीक्षण अभियंता केए सिंघल सहित अन्य अधिकारी भी शामिल होंगे।
विकास अधिकार द्वारा सभी की समस्याओं को सुनने का निर्देश जारी किये थे। अब निर्धारित समय पर आवास विकास कार्यालय में 2 बजे से अधिकारी आवंटियों के साथ बैठकर उनके सुझाव और समस्याएं सुनेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें