प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत जयापुर के बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागेपुर गांव को गोद लिया है। अब देश के प्रधानमंत्री और वाराणसी सांसद नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य जयापुर की तर्ज पर ही नागेपुर गांव को विकसित करने का रहेगा। नागेपुर गांव को आदर्श गांव बनाने के लिए मोदी मुस्तैद नजर आ रहें है।

aadarsh gaon

नागेपुर गांव को विकास पथ पर लाने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी कल नागेपुर गांव पहुंच कर विभिन्न् योजनाओं का शिलान्यास करेंगी। इस कार्यक्रम के तहत स्मृति, अम्बेडकर प्रतिमा के अनावरण के साथ कई अहम घोषणाएं भी करेंगी।

जयापुर की तरह बनेगा नागेपुरः

लगभग 2.5 हजार आबादी वाले वाराणसी के इस गांव में पिछड़ी जाती के बुनकरों का बाहुल्य है। और यह जयापुर से करीब 14 किमी दूर स्थित है। प्रधानमंत्री मोदी ने जयापुर की तर्ज पर इस गांव के उत्थान का बीड़ा उठाया है।

aadarsh gaon

आंगनबाड़ी केन्द्रों का होगा शिलान्यासः

स्मृति ईरानी गांव में आंगनबाड़ी केन्द्र का शिलान्यास करेंगी। गांव में आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण गुजरात के नंदघर की तरह ही किया जाएगा। मालूम हो कि आंगनबाड़ी केन्द्र को गुजरात में नंदघर कहा जाता हैं।

aadarsh gaon

स्वरोजगार की ओर बढेंगे कदमः

गांव के युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित करने के लिए 11 गरीब युवाओं को गाय का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें गाय की खरीद के लिए फाइनेन्स कंपनी की मदद से लोन भी उपलब्ध कराया जाएगा।

aadarsh gaon

151 ई रिक्शा का करेंगी वितरणः

मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी अपने इस दौरे में गांव के 151 गरीब लोगों को ई-रिक्शा का वितरण भी करेंगी। जिससे युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में आसानी होगी।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें