विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित आज सेंट्रल हॉल पहुंचे. उन्होंने कहा कि मैं अभी नया हूँ विधानसभा के दायित्व निर्वाहन में. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि पूरे सदन का फैसला था कि विस्फोटक मामले में जांच NIA को दी जाए. इसलिए NIA इसकी जांच करेगी. उन्होंने आगे कहा कि पाउडर मामले का खुलासा NIA की जांच के बाद होगा.

इस मंदिर में किया जाता है नागो का विशेष श्रृंगार!

सदन में जिनको अवसर मिला है उनकी संख्या 95 % है

  • विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित ने कहा कि सरकार और विपक्ष को धन्यवाद देता हूँ कि वो बजट सत्र में शामिल हुए.
  • सदन में जिनको अवसर मिला है उनकी संख्या 95 % है.
  • बसपा और कांग्रेस को भी पर्याप्त समय दिया गया.
  • उन्होंने कहा कि विपक्ष की संख्या 18.61 फीसदी है.
  • विपक्षी सदस्यों को बोलने का मौका मिला है.

शिक्षा मित्रों ने अधिकारियों को बंधक बना कर बाहर से जड़ा ताला!

  • उन्होंने कहा कि 27 विपक्षी नेताओं को बोलने का मौका दिया गया.
  • हमने पहली बार चुनकर आये लोगों को ज्यादा मौका दिया है.
  • विपक्ष 5 दिन सत्र से बाहर रहा, लेकिन जितने दिन सदन में रहे, विपक्ष ने सत्र को बेहतर बनाया.
  • सत्ता पक्ष के जितने वरिष्ठ नेता थे उनको भी ज्यादा मौका मिला.

सीएम ने शिक्षा मित्रों से की सड़कों पर प्रदर्शन ना करने की अपील!

  • विधानसभा के इस सत्र में 419 प्रश्न हुए.
  • हमने 23 सूचनाओं को सुना और 18 पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया.
  • उन्होंने आगे कहा कि इस बार कई प्रतिभाशाली युवा आये है.
  • मेरी कोशिश थी कि उन्हें ज्यादा अवसर मिलना चाहिए.

अब हफ्ते में एक दिन खादी पहनेगी यूपी पुलिस!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें