Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

रामपुर: पति सहित 7 पर हलाला के बाद तलाकशुदा पत्नी से गैंगरेप का आरोप 

husband accused divorced wife gang rape after halala

husband accused divorced wife gang rape after halala

तीन तलाक और हलाला जैसी कुरीतियों की वजह से ही महिलाओं की स्थिति बेहद खराब हैं. ऐसी कुरीतियों के बल पर न केवल उनके प्रताड़ित किया जाता है बल्कि अपराध को भी बढ़ावा मिलता है. ऐसा ही एक मामला रामपुर से सामने आया है, जिसमें एक पति ने पहले तो अपनी पत्नी को तलाक किया और फिर अपनी तलाक शुदा पत्नी के साथ अपने साथियों के साथ मिल कर दुष्कर्म किया. इस अपराध से बचने के लिए तीन तलाक की कुरीति के बाद आरोपी पति ने पत्नी से दोबारा निकाह कर लिया. 

तलाकशुदा पत्नी से किया दुष्कर्म, फिर दोबारा निकाह कर छोड़ा:

मामला प्रदेश के रामपुर जिले के अजीमनगर थाने के अंतर्गत आता है. जहाँ एक पत्नी ने अपने पति और उसके साथियों सहित 7 लोगों पर गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया है. महिला का इल्जाम है कि तलाक के बाद पत्नी ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया जिसके बाद दबाव दाल कर दोबारा शादी कर ली. वहीं अब उसका पति उसे रखने से इनकार कर रहा है.

क्या है मामला:

एक पति ने अपनी पत्नी को देर से सोकर उठने की वजह से तलाक दे दिया. 3 महीने पहले पति ने पत्नी को तलाक दिया. मामला इतने में खत्म हो जाता तो शायद पति की जलालत में जी रही महिला सह भी लेती. लेकिन हलाला के बाद उसके पति ने अपने साथियों के साथ मिल कर अपनी तलाक शुदा पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म किया.

जिसके बाद आरोपी पति ने सज़ा से बचने और मामला खुलने से बचाने के लिए आनन फानन में पंचायत बुलाकर अपनी तलाकशुदा पत्नी से दोबारा निकाह कर लिया. आरोपी पति ने दबाव डाल कर पीड़िता के साथ दोबारा निकाह किया लेकिन उसे अपने साथ रहने में आनाकानी करने लगा.

निकाह के बाद पति ने इद्दत के बाद पत्नी को रखने से इनकार कर दिया. बेघर पत्नी का सब्र जवाब दे गया और महिला ने अपने पति सहित 7 लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. मामला अजीमनगर थाने मे दर्ज करवाया गया हैं. जिसके बाद पुलिस जाँच में जुट गयी हैं.

बरेली: नाबालिग लड़की को बांधकर ब्लेड से काटे हाथ-पैर

Related posts

पर्यटन के मामले में देश में दूसरे स्थान पर है यूपी: रीता बहुगुणा

Mohammad Zahid
7 years ago

भाजपा बड़ी पार्टी , एक-एक स्वेटर बुना होता तो सबको मिल जाता- अखिलेश यादव

Shashank
7 years ago

“किसान विरोधी है केन्द्र की मोदी सरकार”- मायावाती!

Rupesh Rawat
8 years ago
Exit mobile version