Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सुल्तानपुर : सऊदी से पति ने व्‍हाट्सएप पर पत्नी को दिया तलाक

सुल्तानपुर

Husband Divorce on WhatsApp

ट्रिपल तलाक को लेकर जारी बहस के बीच सुल्तानपुर जनपद में एक मुस्लिम महिला के साथ व्हाट्सएप पर तलाक भेजने का मामला सामने आया है। यह मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र नन्दौली गांव का है निकाह कर विदेश जाने वाले शौहर ने बीवी को वहीं से वाट्सएप पर तीन तलाक दे दिया महिला अपने चार साल बेटे को लेकर अभी मायके में है ।

पहले दहेज के लिए किया प्रताड़ित फिर घर से निकाला

घटना प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र के नंदौली गांव की है। इलाके के निवासी मोहम्मद मोईन की पुत्री रुबीना का निकाह 17 मई 2012 को अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे ठकुराइन मौजा शादीपुर हफीज उर्फ रफीक सुत समीद अली के साथ में हुआ था।

आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने कुछ समय बीतने के बाद दहेज के लिए प्रताड़ित कर दो लाख रुपये दहेज की मांग करने लगे इस दौरान रुबीना ने एक बेटे को जन्म दिया।

आरोप है कि दो लाख रुपये और मोटरसाइकिल नहीं देने पर ससुरालवालो ने उसे बेटे के साथ 31 दिसंबर 2013 को घर से निकाल दिया तब से रुबीना अपने मायके नन्दौली गाँव में रहने लगी मायके पक्ष के लोगों ने कई बार प्रयास किया लेकिन ससुराल पक्ष के लोगो ने रुबीना को नहीं लाये।

जिसके बाद रुबीना का शौहर हफीज सऊदी अरब चला गया कुछ दिन बीतने पर जब रुबीना ने हफीज से घरेलू खर्च की बात की तो आरोप है कि खर्च की बात करते ही शौहर ने उसे तलाक देने की बात शुरू कर दी 18 दिसंबर 2017 को सऊदी अरब से ही उसने अपने मोबाइल से रुबीना को वाट्सएप पर तीन तलाक लिखकर भेज दिया।

एसओ बल्दीराय एसपी सिंह ने बताया कि जांच के लिए नन्दौली गाव में टीम भेजी गई है।  अभी पीड़िता से कोई तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

और जब अखिलेश ने वन्देमातरम को कहा ‘डंडेमातरम’

Shashank
7 years ago

हरदोई: छत पर 20 घण्टे पड़ा रहा रिटायर्ड दरोगा की पत्नी का शव

Desk
4 years ago

पेट्रोल डीजल पर फिलहाल वैट कम करने का इरादा नहीं

UP ORG DESK
6 years ago
Exit mobile version