Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

शामली: लालची पति ने दहेज़ के लिए ससुराल जा के पत्नी से की मारपीट

husband went to sasural, beat wife for dowry, FIR filed

husband went to sasural, beat wife for dowry, FIR filed

दहेज़ लेना या देना दोनों ही कानून की नज़र में अपराध है. पर सवाल ये है की आख़िर ये अपराध रुक क्यों नहीं रहा है? एक बाप अपनी ज़िन्दगी भर की कमाई लुटा देता है अपने बेटी की विदाई के लिए, लेकिन उसके समधियों को वो भी कम ही लगता है. आज एक और विवाहिता दहेज़ रूपी राक्षस के चंगुल में फंस गयी. 

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]दहेज़ के लिए विवाहिता को निकाला घर से[/penci_blockquote]

जनपद शामली के कांधला में विवाहिता से दहेज की मांग पूरी न करने पर ससुरालियों ने मारपीट कर घर से बाहर निकाला. जब इतने से भी पति का मन नहीं भरा तो उसने पीड़िता के पिता के घर पर जाकर मारपीट की और साथ ही 6 बीघा जमीन की मांग की. पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर आरोपी पति के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है.  पुलिस जांच में जुटी.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल आपको बता दें मामला जनपद शामली के थाना क्षेत्र कांधला के गांव अंबेटा का है. जहाँ विवाहिता ने आज थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उसके पति ने उससे ₹2,00,000 में 6 बीघा जमीन की मांग करता रहता है.

पूरी न करने पर उसको पिछले 2 साल से मारपीट रहा था. हिम्मत कर किसी तरह वह अपने पिता के घर पहुंची. लेकिन इस बेरहम पति ने पीड़िता के पीछे-पीछे पहुंचकर उसके पिता के घर पर ही महिला को मारपीट कर घायल कर दिया और ₹2,00,000 में 6 बीघा जमीन की मांग की.

पीड़िता ने थाने में पहुंचकर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

इनपुट- आकाश मलिक

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”शामली न्यूज़” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]

Related posts

जिले के आगनवाड़ी केन्द्रो पर 5 महीने से बंद है पोषाहार। जनपद में 1 लाख 51 हज़ार 468 बच्चे है कुपोषित। 41 हज़ार 979 बच्चे है अति कुपोषित के शिकार। मानक के मुताबिक एक दिन भी नहीं की जा सकती अनदेखी। जबकि 36 गाँवो को कुपोषण मुक्त गांव बनाना है शबरी संकल्प अभियान के तहत।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

अमर सिंह फिर बन सकते हैं झगड़े की जड़!

Dhirendra Singh
8 years ago

अज्ञात युवकों पर 15 वर्षीय किशोरी के साथ गैंग रेप का आरोप

Short News
7 years ago
Exit mobile version