राजधानी लखनऊ के विधानसभा के उस समय हड़कंप मच गया जब एक पीड़ित व्यक्ति अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ अचानक आत्मदाह करने पहुंच गया। इससे पहले युवक अपने ऊपर तेल डालकर आग लगा पाता कि मौके पर मौजूद महिला कांस्टेबल शिव कुमारी, सुष्मिता यादव और मीरा ने उन्हें दबोच लिया। आत्मदाह के प्रयास की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार को हिरासत में लेकर हजरतगंज कोतवाली ले गई। पीड़ित ने चेतावनी दी है कि अगर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो फिर वह आत्मदाह कर लेगा। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=9UuQRE95zJw&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/10/Husband-Wife-Attempted-suicide-with-Four-Minor-Children-by-Self-Immolation-In-front-of-UP-Assembly-Lucknow.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]दुकानदार ने मासूम बेटियों से किया गलत काम[/penci_blockquote]
जानकारी के मुताबिक, घटना हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र के विधानसभा के सामने की है। यहां सोमवार सुबह करीब 11:15 बजे एक युवक अपनी पत्नी और चार मासूम बच्चों को साथ में लेकर विधानसभा पहुँच गया। यहां पीड़ित ने जैसे ही बोतल में भरा तेल अपने ऊपर उड़ेला वैसे ही वहां तैनात महिला सिपाहियों की नजर उस पर पद गई। महिला सिपाहियों ने बहादुरी दिखाते हुए युवक को पकड़ लिया। नगराम बाजार के रहने वाले पीड़ित ने बताया की उसकी दो मासूम बेटियां 21 अगस्त को सुबह 7:00 बजे मोहम्मद इशरत पुत्र कपूर की दुकान पर चीनी लेने के लिए गई थी तभी आरोपी मोहम्मद इसरत ने बेटी के गुप्तांग में अपने हाथ से छेड़छाड़ की। इस संबंध में पीड़ित ने थाने में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई ना होने पर न्यायालय का सहारा लिया। न्यायलय के आदेश पर धारा 376 व पॉक्सो एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया इसका वाद विचाराधीन है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]प्रतिनिधि चेयरमैन ने दी जान से मारने की धमकी [/penci_blockquote]
पीड़ित ने बताया कि गलत कार्य करने की रिपोर्ट मेडिकल में प्रमाणित हुई है। प्रकरण में नगर पंचायत नगराम के प्रतिनिधि चेयरमैन मोहम्मद सुफियान निवासी नगराम ने पीड़ित से आकर सुलह समझौता करने के लिए दबाव बनाया। आरोप है कि पीड़ित ने मना किया तो उसे धमकी दी कि हमारी सरकार आएगी तो मैं तुम्हें रहने नहीं दूंगा जान से मार दूंगा। पीड़ित ने मोहम्मद इशरत एवं मोहम्मद सुफियान के खिलाफ धारा 506 में वाद पंजीकृत कराया है। पीड़ित ने बताया कि विपक्षीगण दबंग व्यक्ति हैं। जिससे पीड़ित एवं उसके परिवार वालों को जान को खतरा है। पीड़ित तथा उसके परिवार के प्रति कोई अप्रिय घटना होती है तो विपक्षी गढ़ उत्तरदाई होंगे।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]पीड़ित और उसके परिवार को जान का खतरा[/penci_blockquote]
पीड़ित ने बताया कि वह श्रम विभाग का नामांकित मजदूर है। रात होने पर लखनऊ से साइकिल से घर जाता है। इस प्रकरण में विपक्षी गढ़ रास्ते में जान का गंभीर खतरा कर सकते हैं। इस कारण पीड़ित और उसका परिवार दहशत और परेशानी में है और शहर में चुप चुप कर रहा है। विपक्ष के विरुद्ध उचित कार्यवाही सुनियोजित करने के लिए जीना मुश्किल हो गया है। क्योंकि विपक्षी धनवान और दबंग हैं। इसलिए पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी से न्याय की गुहार लगाई है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें