संग्रह अमीनों के हक में निर्णय करते हुए मुझे खुशी हो रही: सीएम योगी

  • सीएम योगी आदित्यनाथ का अमीनों के कार्यक्रम में बयान |
  • सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2159 संग्रह अमीनों और संग्रह अनुसेवक को स्थाई नियुक्ति सौंपी |
  • राजस्व परिषद ने 45 साल की उम्र से ज्यादा के संग्रह अमीनों और अनुसेवकों के विनियमितीकरण के बाद स्थाई नियुक्ति की |
  • वर्षो से मामले लंबित थे इन सभी का 10 साल पहले ही विनियमितीकरण हो जाना चाहिए था।
  • शासन और सरकार की लापरवाही रही है |
  • मेरे पास विभाग था, नहीं तो ऐसे ही अमीनो को रिटायर्ड होना होता,अच्छा है कि विभाग मेरे पास है |
देखने में ये पद छोटे हैं, बहुत से लोग इनकी तकलीफ नहीं समझ सकते
  • संग्रह अमीनों के हक में निर्णय करते हुए मुझे खुशी हो रही है।
  • ये मामले 6 माह पहले ही संज्ञान में आया था |
  • आदेश होने के बाद भी फ़ाइल लटकी रहती थी, इस लिए मैने खुद कहा कि मेरे सामने पत्र बांटे जाए |
  • अचानक ही कर्मचारी धरना नहीं करता है |
  • अगर सही से मेरिट के आधार पर काम हो जाये तो कोई परेशान नहीं होता ।
  • साल 18- 19 के सत्र में 42 लाख 27 हज़ार की वसूली प्रति अमीन ने की है |
  • अपने 30 साल 35 साल दे दिए और रिटायर हो गए वो विनियमित नहीं हो पाए ।
  • आज भी सभी 45 वर्ष पार कर चुके हैं, इन मामलों में निर्णय लेने की फुरसत किसी को नहीं मिली |

uttar Pradesh  Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमेंफेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर परफॉलो करें

यूट्यूबचैनल (YouTube)  को सब्सक्राइब करें

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें