भारतीय वायुसेना का एक और MI हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया. अरुणाचल प्रदेश के तवांग में हुए इस हादसे में 5 अफसरों की जान चली चली गई. इसमें कुल 7 लोग सवार थे. इनमे 5 क्रू मेम्बर और 2 जवानों की जान चली गई.

अरुणाचल में हेलिकॉप्टर हुआ था क्रैश:

  • जबकि अरुणाचल प्रदेश के हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए शामली के जवान गौतम पवार का पार्थिव शरीर शामली लाया गया.
  • पार्थिव शरीर उनके घर कस्बा एलम में पहुंचा.
  • इस मौके पर राज्यमंत्री सुरेश राणा पहुंचे थे.
  • पार्थिव शरीर आते ही परिजनों में कहोराम मच गया. पूरा गाँव गम में डूबा हुआ है.

https://youtu.be/KhMagk6vyuk

तकनीकी खराबी के कारण हुआ हादसा

  • भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर MI-17 V5 तकनीकी खराबी के चलते हादसे का शिकार हुआ.
  • इसमें कुल 7 लोग सवार थे.
  • बताया जाता है कि इंडो-तिब्बत सीमा से 12 किमी दूर ये हादसा हुआ.
  • हादसे में एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
  • वहीँ इस हादसे के बाद जाँच के आदेश दे दिए गए थे.
  • ये हादसा तकरीबन सुबह 6:30 के आसपास हुआ.
  • हादसे की वजह हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी को बताया जा रहा है.
  • भारत ने पहली बार 2008 में रुस से 80 Mi-17V-5 हेलीकॉप्टर का सौदा किया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें