उत्तर प्रदेश आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) व आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) एसोसिएशन पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी हुई है। दोनों संवर्गों के एसोसिएशन ने हमले की निंदा करते हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है और संवर्ग के साथियों से एक-एक दिन का वेतन देने की अपील की है। आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष व राजस्व परिषद के चेयरमैन प्रवीर कुमार व आईपीएस एसोसिएशन की सचिव नीलाब्जा चौधरी ने कहा कि एसोसिएशन पुलवामा में कर्तव्य पालन के दौरान जीवन का सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों का नमन करती है। एसोसिएशन के सभी सदस्य अपने एक दिन का वेतन शहीदों के शोकसंतप्त परिवारीजनों के कल्याणार्थ देंगे। जमा हुई रकम का चेक सीआरपीएफ के लखनऊ स्थित फ्रंटियर मुख्यालय को दिया जाएगा जहां से इसे सीआरपीएफ के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय को भेजा जाएगा। प्रवीर कुमार ने बताया कि संवर्ग के सदस्यों ने अपना अंशदान शुरू कर दिया है।

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक भीषण फिदायिन हमले में सीआरपीएफ के 39 जवान शहीद हो गये और कई अन्य बुरी तरह घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार जैश के आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 39 जवान शहीद हो गये। यह 2016 में हुए उरी हमले के बाद सबसे भीषण आतंकवादी हमला है। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सभी जवानों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। सीआरपीएफ ने उन शहीद जवानों के नाम की सूची जारी की है जिनकी अभी तक पहचान हो पाई है। इस सूची में 23 नाम हैं।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]शहीदों की सूची में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के वीर सपूत[/penci_blockquote]
1. अवधेश कुमार यादव, बहादुरपुर, मुगलसराय, चंदौली, उत्तर प्रदेश
2. पंकज कुमार त्रिपाठी, महराजगंज, उत्तर प्रदेश
3. विजय कुमार मौर्य, छपिया जयदेव, भटनी, देवरिया, उत्तर प्रदेश
4. अमित कुमार, रायपुर, शामली , उत्तर प्रदेश
5. रामवकील , विनायकपुर, मैनपुरी, उत्तर प्रदेश
6. प्रदीप कुमार, बनत, शामली, उत्तर प्रदेश
7. रमेश यादव, तोफापुर, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
8. कौशल कुमार, रावत, केहराई, आगरा, उत्तर प्रदेश
9. प्रदीप सिंह, अजान, कन्नौज, उत्तर प्रदेश
10. श्याम बाबू, रायगवान, कानपुर देहात, उत्तर प्रदेश
11. अजीत कुमार आजाद, लोकनगर, उन्नाव, उत्तर प्रदेश
12. वीरेंद्र सिंह, मोहम्मदपुर भूरिया, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड
13. मोहन लाल बनकोट, उत्तरकाशी, उत्तराखंड
14. रतन कुमार ठाकुर, रतनपुर, भागलपुर, बिहार
15. संजय कुमार सिन्हा, मसौढ़ी, पटना, बिहार
16. विजय सोरांग, बनगुटू, गुमला, झारखंड
17. नितिन शिवाजी राठौर , बुलडाना, महाराष्ट्र
18. जीतराम, सुंदरवाली, भरतपुर, राजस्थान
19. कुलविंदर सिंह, रौली, आनंदपुर साहिब, पंजाब
20. मानेश्वर बासुमतारी, तामुलपुर, बस्का, असम
21. नसीर अहमद, डोडासान, रजौरी, जम्मू कश्मीर
22. जयमल सिंह, धर्मकोट, मोगा, पंजाब
23. सुखजिंदर सिंह, पट्टी, तरनतारन, पंजाब
24. तिलकराज, जावली, कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश
25. रोहितास लांबा, शाहपुरा, जयपुर, राजस्थान
26. वसंत कुमार, वायाथीरी, वायनाड, केरल
27. जी सुब्रमनयम, सबलपेरी, तूतीकोरीन, तमिलनाडु
28. गुरु एच, डोडी, मंड्या, कर्नाटक
29. मनोज कुमार बेहरा, रतनपुर, कटक, ओडिशा
30. नारायण लाल गुर्जर, बिनौल, राजसमंद, राजस्थान
31. हेमराज मीणा, विनोद कला, कोटा, राजस्थान
32. संजय राजपूत, लखानी, बुलढाना, महाराष्ट्र
33. मनिंदर सिंह, आर्यनगर, दीनानगर, गुरदासपुर,पंजाब
34. अश्विनी कुमार काछी, कुदावाल, जबलपुर, मध्य प्रदेश
35. सुदीप विश्वास, हंसपुकरिया, नदिया, पश्चिम बंगाल
36. शिवचंदर सी, कारगुडी, आरियालूर, तमिलनाडु।
(2 शहीदों की पहचान अभी नहीं हो पाई है)

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]हमले में सीआरपीएफ के 39 जवान शहीद[/penci_blockquote]
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 2500 से अधिक कर्मी 78 वाहनों के काफिले में जा रहे थे। इनमें से अधिकतर अपनी छुट्टियां बिताने के बाद अपनी ड्यूटी पर लौट रहे थे। जम्मू कश्मीर राजमार्ग पर अवंतिपोरा इलाके में लाटूमोड पर इस काफिले पर अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे घात लगाकर हमला किया गया। पुलिस ने आत्मघाती हमला करने वाले वाहन को चलाने वाले आतंकवादी की पहचान पुलवामा के काकापोरा के रहने वाले आदिल अहमद के तौर पर की है। उन्होंने बताया कि अहमद 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें