कर्नाटक के आईएएस अनुराग तिवारी की मौत के मामले में बुधवार को सीबीआई की टीम (cbi visited State guest house) मीराबाई स्थित राज्य अतिथि गृह पहुंची। यहां शुरुआती छानबीन कर सीबीआई की टीम पुलिस से हासिल दस्तावेजों के आधार पर अपनी पड़ताल के बिंदु तय करने में जुटी रही। आईएएस की मौत के मामले में जांच की सबसे अहम कड़ी गेस्ट हाउस को ही माना जा रहा है। आईएएस अनुराग गेस्ट हाउस से कब और किन परिस्थितियों में निकले थे, पुलिस जांच में यह गुत्थी अनसुलझी ही रह गई थी।

ये भी पढ़ें- लोक भवन में 9 वर्षीय बच्ची पर गिरा लोहे का गेट, मौत!

चार सदस्यीय टीम आई है लखनऊ

  • आईएएस अधिकारी अनुराग तिवारी की मौत के मामले में सीबीआइ दिल्ली की टीम ने अपनी पड़ताल शुरू कर दी है।
  • इस कड़ी में चार सदस्यीय टीम लखनऊ आई है, जिसने पुलिस से उसकी जांच से जुड़े सभी दस्तावेज अपने कब्जे में लिए थे।
  • बुधवार को सीबीआई के एएसपी संतोष कुमार अन्य सदस्यों के साथ लखनऊ पहुंचे।
  • वहीं सीबीआी टीम पुलिस जांच के पर्चो के साथ ही अखबारों में प्रकाशित समाचारों का भी अवलोकन कर रही है।

ये भी पढ़ें- एटीएस ने 2 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया!

  • सीबीआई घटना को लेकर सिलसिलेवार कई बिंदुओं पर अपनी जांच की रणनीति तय कर रही है।
  • इस कड़ी में सीबीआइ कई आईएएस अधिकारियों से भी पूछताछ कर सकती है।
  • बता दें कि, कर्नाटक के आइएएस अनुराग का शव 17 मई की सुबह मीराबाई मार्ग पर बीच सड़क औंधे मुंह पड़ा मिला था।
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अनुराग की मौत का कारण दम घुटना पाया गया था, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका था कि किन कारणों से ऐसा हुआ।
  • मामले की जांच के लिए गठित एसआइटी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी थी।
  • पुलिस को विसरा व खून की फोरेंसिक जांच रिपोर्ट का इन्तजार था।
  • अब (cbi visited State guest house) सीबीआई जांच शुरू होने के बाद भी विसरा जांच रिपोर्ट बेहद अहम होगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें