सूबे में मुकदमों के निस्तारण और मैनपावर की बचत के लिए एक विशेष प्रकार का सॉफ्टवेयर इस्तेमाल किया जायेगा.इस सॉफ्टवेयर के जरिये पीड़ित को जल्दी न्याय मिलने और मामलों में सजा देने के प्रतिशत में भी वृद्धि होगी. इस सॉफ्टवेयर को हरदोई की डीएम शुभ्रा सक्सेना ने तैयार किया है. डीएम हरदोई द्वारा इजाद किए गए इस सॉफ्टवेयर से पुलिस को काफी सहूलियत मिल सकती है. बता दें कि शुभ्रा सक्सेना एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी रह चुकी है.

‘साक्षी’ को अपनाएगा पूरा प्रदेश:

  • मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने इस सिस्टम के बारे में जानकारी दी.
  • उन्होंने कहा कि सूचना प्रबंधन सिस्टम ‘साक्षी’ को पूरे प्रदेश में लागू किया जायेगा.
  • वहीँ प्रेजेंटेशन के दौरान डीएम हरदोई ने इसके बारे में बताया.
  • उन्होंने कहा कि बढ़ते अपराध के कारण मामलों में देरी हो रही है.
  • क्रिमिनल केस में देरी को ध्यान में रखकर इस सॉफ्टवेयर को तैयार किया गया है.
  • इसमें पुलिस की डिटेल के साथ समन और अपराध संख्या आदि का विवरण होगा.
  • इसमें थाना, कोर्ट तारीख वाद संख्या वादी के नाम और गवाह की जानकारी होगी.

ऐसे काम करेगा सॉफ्टवेयर:

  • डीएम हरदोई ने इस सॉफ्टवेयर के काम करने के तरीके को बताया.
  • उन्होंने कहा कि सॉफ्टवेयर में समन की जानकारी फीड करते ही एसएसपी,SO के नंबर पर मैसेज चला जाता है.
  • इसके जरिये तत्काल ही वारदात की जानकारी मिल सकती है.
  • सॉफ्टवेयर के जरिये मामलों की समीक्षा बेहद आसान हो जाती है.
  • वहीँ समन से जानकारी मिलने के बाद गवाह के न पहुँचने पर जवाबदेही एसएसपी, SO की होगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें