प्रदेश पुलिस ने 26 जनवरी 2017 को होने वाले गणतंत्र दिवस के अवसर पर आतंकी हमले की आशंका जताई है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने प्रदेश सरकार को इसकी जानकारी दी है कि गणतंत्र दिवस पर आतंकी सूबे में किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं। इसके बाद प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

नेपाल सीमा पर सघन चेकिंग अभियान शुरू

  • आईबी के खुपिया इनपुट से यूपी पुलिस भी अलर्ट हो गई है।
  • अलर्ट को देखते हुए भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा सीमा बल (एसएसबी) ने सघन चेकिंग शुरू कर दी है।
  • बता दें आईबी ने प्रदेश सरकार को सूचना दी है कि गणतंत्र दिवस पर आतंकी किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं।
  • इसके बाद से यूपी पुलिस भी रात और दिन में भी चेकिंग अभियान चला रही है।
  • सीमा से सटे जिलों में भी विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
  • गणतंत्र दिवस के बाद 11 फरवरी से आठ मार्च राज्य में विधानसभा चुनाव को देखते हुए भी चौकसी बढ़ा दी गई है।
  • पुलिस सभी जगहों पर विशेष निगरानी की जा रही है।
  • पुलिस ने डॉग स्कवॉड और बम निरोधक दस्ते को भी अलर्ट कर दिया गया है।
  • पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद ने सभी पुलिस अधिकारियों को कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था करने के आदेश दिये हैं।
  • गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमले से बचने के लिए से ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी कैमरों के जरिये निगरानी की जाएगी।

आतंक निरोधक दस्ते की क्यूआरटी भी तैनात

  • किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए आतंक निरोधक दस्ते को भी तैनात किया गया है।
  • लखनऊ जिले के आसपास के क्षेत्रों में करीब 12 से अधिक केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात किया गया है।
  • गणतंत्रत दिवस पर शहर की 25 ऊंची इमारतों से परेड की निगरानी की जायेगी।
  • सुरक्षा के लिए बस स्टशनों, रेलवे स्टेशनों पर विशेष निगरानी के साथ पैरा मिलट्री फोर्स तैनात है।
  • वहीं पुलिस होटल, धर्मशालाओं में चेकिंग अभियान चला रही है।
  • सुरक्षा बनाये रखने के लिए नागरिकों को भी सहयोग करने के निर्देश दिये गये हैं।
  • गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को लेकर एक कंट्रोल रूम बनाया गया है इसके प्रभारी का जिम्मा पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा को दिया गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें