उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलॉजी(IERT) संस्थान एक घोटाले(IERT scam) के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घोटाले के मामले में गिरफ़्तारी उत्तर प्रदेश क्राइम ब्रांच की ओर से की गयी है।

रिटायर्ड प्रोफेसर, परियोजना अधिकारी समेत 4 गिरफ्तार(IERT scam):

  • सूबे के इलाहाबाद जिले में स्थित IERT संस्थान से कुल 4 लोगों की गिरफ़्तारी हुई है।
  • जिसमें संस्थान के रिटायर्ड प्रोफ़ेसर और परियोजना अधिकारी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
  • यूपी क्राइम ब्रांच ने मामले में यह गिरफ़्तारी की हैं।
  • यह गिरफ़्तारी संस्थान में हुए एक घोटाले के तहत की गयी है।

2013 में हुआ था घोटाला(IERT scam):

  • सूबे के इलाहाबाद जिले में स्थित IERT संस्थान से कुल 4 लोगों की गिरफ़्तारी हुई है।
  • यह गिरफ़्तारी क्राइम ब्रांच ने साल 2013 में हुए एक घोटाले के तहत की है।
  • इन सभी 4 लोगों पर 9 करोड़ से ज्यादा के घोटाले का आरोप लगाया गया है।

ऑडिट में मिला था घोटाला(IERT scam):

  • IERT में हुए एक घोटाले के मामले में कुल 4 लोगों की गिरफ़्तारी हुई है।
  • गौरतलब है कि, साल 2013 में 9 करोड़ से ज्यादा के घोटाले को अंजाम दिया गया था।
  • जिसके बाद कमिश्नर के आदेश के बाद हुए ऑडिट में घोटाले की पुष्टि हुई थी।

ये भी पढ़ें: योगी सरकार में IAS अफसरों के तबादले के पीछे का सच

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें