भाजपा ने नहीं सुनी तो अकेले ही 80 सीटों पर हम लड़ेंगे चुनाव: ओमप्रकाश राजभर

एक बार फिर भाजपा के विरोध में ओमप्रकाश राजभार का आया बयान। बनारस पहुंचे कैबिनेट मंत्री ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से औपचारिक बातचीत में कहा कि भाजपा को हमने 100 दिनों की जो अवधि दी थी, वह 24 फरवरी को पूरी हो जाएगी। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शुक्रवार को यहां कहा कि सरकार यदि पिछड़ों के आरक्षण का बंटवारा नहीं करती है तो वह भाजपा से गठबंधन तोड़कर तीसरे मोर्चे में शामिल हो जाएंगे।  इसके बाद 25 फरवरी को बनारस में आयोजित पार्टी के युवा सम्मेलन में भाजपा को हराने की घोषणा कर देंगे। उसी दिन सभी 80 सीटों के प्रत्याशियों की भी घोषणा हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछड़ा आरक्षण में बंटवारे के लिए मैंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय को अवगत करा दिया है।

  • अब अंतिम निर्णय सरकार के हाथ में है।
कुंभ व राम मंदिर मुद्दे पर परेशान हिंदू- मुस्लिम

उन्होंने पिछड़ों को आरक्षण न देने पर भाजपा से नाराजगी जताई। कहा कि भाजपा इस समय कुंभ, राम मंदिर और हिंदू-मुसलमान मुद्दे पर परेशान है। उन्होंने पिछड़ों के हितों की बात की थी, पर उन्हें नहीं सुना गया।

सपा-बसपा गठबंधन में एक है  ‘नागनाथ’ है तो दूसरा ‘सांपनाथ’

ओमप्रकाश राजभर ने सपा-बसपा गठबंधन पर कटाक्ष भी किया। कहा, इनमें एक ‘नागनाथ’ है तो दूसरा ‘सांपनाथ’। इसलिए उनके गठबंधन में शामिल होने का सवाल ही नहीं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें