अगर प्रत्याशी नहीं बदला गया तो बस्ती कांग्रेस कमेटी सामूहिक इस्तीफा देगी: कांग्रेस( जिला अध्यक्ष )वीरेंद्र पांडेय

  • प्रियंका गांधी को पता नही, बस्ती में उतारा गया है डमी कंडीडेट, काँग्रेशियो ने सामूहिक इस्तीफे की पेशकश की
  • बस्ती की राजनीतिक इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि राष्ट्रीय पार्टी को योग्य उम्मीदवार नही मिल रहा और उसे मजबूरी में डमी को उतारने पड़ रहा,

इतना ही नही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी तक को नही पता कि उनका कौंन उम्मीदवार मैदान में है, इस बात का खुलासा तब हुआ जब कांग्रेस नेता विरोध करने लखनऊ में प्रियंका से मिलने पहुचे, वहां जब प्रियंका से प्रत्यासी बदलने की मांग की तो प्रियंका ने कहा उम्मीदवार किसने रखा है,

  • प्रियंका के इस जवाब से तो यह साफ है कि पूर्वांचल आने से पहले ही कांग्रेसी के अंदर का जोश ठंडा पड़ रहा, साथ ही टिकट को लेकर अंदरखाने में विवाद पनप रहा जो कांग्रेस पार्टी के लिए शुभ समाचार नही है।
  • दरअसल कांग्रेस के सहयोगी दल जन अधिकार पार्टी के खाते में बस्ती लोक सभा की सीट दी गई है,

जिसके बाद बस्ती के जन अधिकार पार्टी के नेता चंद्रशेखर सिंह को कांग्रेस और जन अधिकार पार्टी का साझा उम्मीदवार घोषित किया गया है, लेकिन लोगो का कहना है कि चंद्रशेखर को आज तक बस्ती की जनता ना तो देखी है और न उन्हें कोई पहचानता है,

  • पूरे जिले में चंद्रशेखर के पास चंद कार्य कर्ताओ की टुकड़ी है, जिसके बदौलत वो बस्ती सीट जितना चाह रहे,
  • कांग्रसियों के मुताबिक महासचिव प्रियंका गांधी को पता ही नही की बस्ती में गठबंधन के खाते में देकर उम्मीदवार भी उतार दिया गया है,
  • दो दिन पहले जब को काँग्रेशियो ने प्रत्याशी के विरोध में लखनऊ पार्टी दफ्तर पर विरोध जताया तो ये खेल सामने आ गया,
चंद्रशेखर सिंह (जन अधिकार पार्टी)

सपा और बसपा गठबंधन को सीधा फायदा पहुचने के लिए कांग्रेस के ऐसे कंडीडेट को लाया गया है जो एक एक वोट के लिए तरस जाएगा, क्यों कि चंद्रशेखर सिंह जन अधिकार पार्टी से पहले बसपा में सालो से राजनीति कर रहे थे, और अचानक बरसाती मेंढक की तरह चुनाव में कूदकर बाहर आना डालने आप मे कई सवाल खड़ा करता है,

बस्ती और यहां के लोगो से उनका कोई सरोकार नही, न तो जनता चंद्र शेखर को पहचानती है और न ही कांग्रेसी,कांग्रेस के जिला अध्यक्छ वीरेंद्र पांडेय ने अपने लेटर पैड पर लिखकर कांग्रेस आला कमान से तत्काल बस्ती लोकसभा सीट का उम्मीदवार बदलने का आग्रह किया है, और अल्टीमेटम भी दिया है कि अगर प्रत्यासी नही बदल गया तो बस्ती कांग्रेस कमिटी सामूहिक इस्तीफा देगी, क्यों कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रियंका के आने से बहोत उत्साहित है,

कांग्रेस में कई ऐसे पुराने नेता है जो टिकट मांग रहे

ऐसे में पार्टी के वर्करो का मनोबल टूट रहा, बाहरी को कंडीडेट बनाकर जबरन काँग्रेशियो पर थोपने की परम्परा अब बदलनी चाहिए, कांग्रेस में कई ऐसे पुराने नेता है जो टिकट मांग रहे, चाहे पूर्व विधायक अम्बिका सिंह हो या किंकर सिंह, 10 से अधिक कांग्रेस के नेता टिकट की लाइन में है और आलाकमान ने बिना सोचे समझे बसपा के जाल में फँस कर इस सीट को पूर्व बसपा नेता रहे बाबू सिंह कुशवाहा की पार्टी को दे दिया,

 

जिसका अब कांग्रेस नेता खुलकर विरोध करना शुरू कर दिये है, पार्टी कार्यालय पर एक दिन का धरना देकर बस्ती कांग्रेस कमिटी के जिला उपाध्यक्च प्रेम शंकर के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन हुआ, मांग किया गया कि अगर प्रियंका जी बस्ती का उम्मीदवार नही बदलती है यह से कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने तय है।

 

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

बस्ती यूपी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें