Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अगर प्रत्याशी नहीं बदला गया तो बस्ती कांग्रेस कमेटी सामूहिक इस्तीफा देगी: कांग्रेस( जिला अध्यक्ष )वीरेंद्र पांडेय

Dummy Candidate has launched in township Basti

Dummy Candidate has launched in township Basti

अगर प्रत्याशी नहीं बदला गया तो बस्ती कांग्रेस कमेटी सामूहिक इस्तीफा देगी: कांग्रेस( जिला अध्यक्ष )वीरेंद्र पांडेय

इतना ही नही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी तक को नही पता कि उनका कौंन उम्मीदवार मैदान में है, इस बात का खुलासा तब हुआ जब कांग्रेस नेता विरोध करने लखनऊ में प्रियंका से मिलने पहुचे, वहां जब प्रियंका से प्रत्यासी बदलने की मांग की तो प्रियंका ने कहा उम्मीदवार किसने रखा है,

जिसके बाद बस्ती के जन अधिकार पार्टी के नेता चंद्रशेखर सिंह को कांग्रेस और जन अधिकार पार्टी का साझा उम्मीदवार घोषित किया गया है, लेकिन लोगो का कहना है कि चंद्रशेखर को आज तक बस्ती की जनता ना तो देखी है और न उन्हें कोई पहचानता है,

चंद्रशेखर सिंह (जन अधिकार पार्टी)

सपा और बसपा गठबंधन को सीधा फायदा पहुचने के लिए कांग्रेस के ऐसे कंडीडेट को लाया गया है जो एक एक वोट के लिए तरस जाएगा, क्यों कि चंद्रशेखर सिंह जन अधिकार पार्टी से पहले बसपा में सालो से राजनीति कर रहे थे, और अचानक बरसाती मेंढक की तरह चुनाव में कूदकर बाहर आना डालने आप मे कई सवाल खड़ा करता है,

बस्ती और यहां के लोगो से उनका कोई सरोकार नही, न तो जनता चंद्र शेखर को पहचानती है और न ही कांग्रेसी,कांग्रेस के जिला अध्यक्छ वीरेंद्र पांडेय ने अपने लेटर पैड पर लिखकर कांग्रेस आला कमान से तत्काल बस्ती लोकसभा सीट का उम्मीदवार बदलने का आग्रह किया है, और अल्टीमेटम भी दिया है कि अगर प्रत्यासी नही बदल गया तो बस्ती कांग्रेस कमिटी सामूहिक इस्तीफा देगी, क्यों कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रियंका के आने से बहोत उत्साहित है,

कांग्रेस में कई ऐसे पुराने नेता है जो टिकट मांग रहे

ऐसे में पार्टी के वर्करो का मनोबल टूट रहा, बाहरी को कंडीडेट बनाकर जबरन काँग्रेशियो पर थोपने की परम्परा अब बदलनी चाहिए, कांग्रेस में कई ऐसे पुराने नेता है जो टिकट मांग रहे, चाहे पूर्व विधायक अम्बिका सिंह हो या किंकर सिंह, 10 से अधिक कांग्रेस के नेता टिकट की लाइन में है और आलाकमान ने बिना सोचे समझे बसपा के जाल में फँस कर इस सीट को पूर्व बसपा नेता रहे बाबू सिंह कुशवाहा की पार्टी को दे दिया,

 

जिसका अब कांग्रेस नेता खुलकर विरोध करना शुरू कर दिये है, पार्टी कार्यालय पर एक दिन का धरना देकर बस्ती कांग्रेस कमिटी के जिला उपाध्यक्च प्रेम शंकर के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन हुआ, मांग किया गया कि अगर प्रियंका जी बस्ती का उम्मीदवार नही बदलती है यह से कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने तय है।

 

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

बस्ती यूपी

Related posts

अमेठी: पुरानी रंजिश के चलते युवक की बेरहमी से की गई हत्या

UP ORG Desk
5 years ago

हरदोई:- प्राथमिक स्कूल में बच्चों से स्कूल में लगवाई गयी झाड़ू-देखें वायरल हुऐ वीडियो।

Desk
2 years ago

सपा सरकार ने सभी वर्गों के लोगों की हालत खराब कर दी है- बसपा सुप्रीमो

Divyang Dixit
7 years ago
Exit mobile version