परिजनों ने कहा अगर पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई की होती तो ग्राम प्रधान की हत्या ना होती

  • जौनपुर: जिले का बहुचर्चित गांव फिर आया सुर्खियों में कुछ घटनाए ऐसी घटित हुई जो कि काफी चर्चा का  विषय बनने में
    कोई कसर न छोड़ी कुछ ऐसी घटनाएं हुई कि एक बार फिर सुर्खियों में आया मामला।
  • गांव के ही  पूर्व ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या जिसने पूरे जिले को हिला कर रख दिया।
  • बता दे की केराकत तहशील के भूलनडीह (दुम्मा) के पूर्व प्रधान बृजेश सिह (45) की बुधवार रात गांव में ही गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी गयी थी |
  • वही इस मामले में अभी तक पुलिस ने ग्राम प्रधान सोनी सिह समेत 9 अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
  • वही खास बात यह है कि इनमें से कुछ को पुलिस ने अपने गिरफ्त में लिया किन्तु पुष्टि से इन्कार कर रहे  हैं |
  • अन्य की तलाश में छापेमारी भी कर रही है।
  • किसी अनहोनी की आशंका से एक प्लाटून पीएसी के साथ ही सर्किल के समस्त थानों के अलावा जफराबाद, नेवढि़या व रामपुर थानों की पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात थी।
गांव के हर शख्स की गतिविधि पर पुलिस ने पैनी नजर रख रखी थी
  • मृत बृजेश सिह के चाचा पूर्व प्रधान स्वामीनाथ सिह की तहरीर पर बुधवार की देर रात  नो अपराधियों पर मुकदमा दर्ज किया गया।
  • दिए गए तहरीर के आधार पर स्वामीनाथ सिह अपने भतीजे पूर्व प्रधान बृजेश सिह के साथ कही तेरही से बाइक द्वारा घर लौट रहे थे।
  • गांव की मुस्लिम बस्ती के पास जैसे ही पहुचे बदमाशों ने बाइक से धक्का मारकर गिराने के बाद गोलियों से छलनी कर बृजेश की हत्या कर दी थी।
  • तहरीर में गांव की प्रधान सोनी सिह पत्नी स्व. राधे श्याम सिह, उनके ससुर केदार नाथ सिह, गांव के ही दो सगे भाइयों उमा शंकर सिह उर्फ डीआई,
  • लाल बहादुर सिह उर्फ पिंकू, राजेश सिह उर्फ जोखन, लोहराखोर निवासी पत्रकार रवींद्र शर्मा उर्फ नन्हू व उनके भाई विनय शर्मा उर्फ नवाब, जरासी निवासी धर्मेंद्र सिंह उर्फ मिंटू, वाराणसी जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र के डिहवा गांव निवासी सोनू सिह को नामजद किया।
  • सोनू सिह ग्राम प्रधान सोनी सिह का भाई है। पूर्व प्रधान की हत्या रंजिश का नतीजा। जहा तक मामला प्रकाश में आया है देखा जाए तो भूलनडीह (दुम्मा) गांव के पूर्व प्रधान बृजेश सिह की हत्या गंवई राजनीति की पुरानी रंजिश के चलते की गई।
  • वही आरोपित कीगयी ग्राम प्रधान सोनी के पति तत्कालीन क्षेत्र पंचायत सदस्य राधेश्याम सिह व उनके साथी सिपाही विनय कुमार सिह उर्फ पंकज निवासी हबुसहीं को 23 मई 2016 को तरांव मोड़ पर दिनदहाड़े गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया गया था।
  • दोनों कार से वाराणसी जा रहे थे। उस हत्याकांड में पुलिस ने विवेचना के दौरान बृजेश सिह के चचेरे भाई पंकज सिह को हत्या की साजिश में मुखबिरी करने का आरोपित चिह्नित किया था।
दोहरा हत्याकांड के बाद से ही दोनों पक्षों के बीच तनातनी चल रही थी
  • आरोप है कि बृजेश सिह की हत्या में नामजद किए गए आरोपितो में से कुछ ने महीनों पहले असलहों का खुला प्रदर्शन किया था।
  • इसकी शिकायत किए जाने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
  • जो की पुलिस पर सवाले निशान खड़े कर रहा है।
  • पूर्व प्रधान बृजेश सिंह की हत्या के बाद उनके परिजनों ने कहा कि शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई की होती तो बृजेश सिह की हत्या न होती।
  • परिजन तो हत्या के बाद कुछ पुलिस कर्मियों पर भी एफआइआर दर्ज कराने की बात कह रहे थे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें