अब तक आपने पुलिस को सुरक्षा की ड्यूटी निभाते देखा होगा लेकिन पुलिस सरकारी स्कूल में पढ़ाती नजर आयेगी। इस पहल से अब पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई का स्तर निजी स्कूलों की तरह ही होगा।

  • यहां पढ़ने वाले बच्चे भी विज्ञान और गणित की बेहतर शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे।
  • विद्यालय में यह शिक्षा टीचरों के साथ यूपी पुलिस में तैनात राजपत्रित अधिकारी देंगे।
  • बता दें कि बेहतर शिक्षा व्यवस्था करने के लिए आईजी जोन गोरखपुर मोहित अग्रवाल ने एक खास पहल की है।
  • आईजी ने बेलीपार थाना क्षेत्र के जीतपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय को गोद लिया है।
  • यहां वह सप्ताह में एक दिन जाकर खुद बच्चों को विज्ञान और गणित पढ़ायेंगे।
  • जबकि बाकी के दिन जोन कार्यालय में तैनात एएसपी और इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी बच्चों को पढ़ायेंगे।

ig zone gorakhpur mohit agarwal

हर दिन पुलिस पढ़ायेगी पाठ

  • आईपीएस मोहित अग्रवाल ने uttarpradesh.org से खास बातचीत के दौरान बताया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा स्तर को बेहतर करने के लिए उन्होंने एक विद्यालय को गोद लेकर एक पहल की है।
  • वह सप्ताह में शुक्रवार के दिन विद्यालय में जाकर बच्चों को विज्ञान और गणित पढ़ायेंगे।
  • आज वह विद्यालय पहुंचे और बच्चों को दोनों विषय पढ़ाये।
  • इसके अलावा बाकी के दिनों में रोजाना जोन कार्यालय में तैनात एक अधिकारी जाकर बच्चों को पढ़ाएंगे।
  • उन्होंने बताया कि हमारे डिपार्टमेंट द्वारा बच्चों को विज्ञान और गणित पढ़ाई जायेगी।
  • जबकि अन्य विषय स्कूल के अन्य अध्यापक पढ़ायेंगे।

ig zone gorakhpur mohit agarwal

बच्चों को बांटी मिठाई और दिया इनाम

  • थाना प्रभारी बेलीपार राम नरेश भारती ने बताया कि आईजी की इस पहल से गांव वाले बहुत खुश हैं।
  • ग्रामीणों का कहना है कि पहले उनके बच्चे जिस वर्दी से डरते थे अब वही पुलिस उनके बच्चों को पढ़ायेगी।
  • हालांकि पुलिस की इस पहल से क्षेत्र में रहने वाले लोग पुलिस महकमें की प्रशंसा कर रहे हैं।
  • पुलिस इन गरीब बच्चों को पढ़ाने का काम करेगी।
  • गांव के वरिष्ठ लोगों के साथ युवाओं ने इस नेक काम की सराहना की है।
  • आईजी ने कक्षा 6, 7 और 8 के बच्चों को बढ़ाया और सवाल भी पूछे।
  • जबाव देने वाले बच्चों को उन्होंने इनाम भी बांटे।
  • आईजी ने पूर्व माध्यमिक और प्राथमिक एवं आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों को मिठाई भी बांटी।

ig zone gorakhpur mohit agarwal

कौन हैं आईपीएस मोहित अग्रवाल

ig zone gorakhpur mohit agarwal

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें