Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आईजी ने गुडंबा थाने जाकर पुलिसकर्मियों को दीं शुभकामनायें

ig range visit Gudamba police station lucknow

ig range visit Gudamba police station lucknow

पूरे भारतवर्ष के थानों में टॉप थ्री रैंक हासिल करने के बाद राजधानी का गुडंबा थाना इस समय सुर्ख़ियों में है। जहां थाना प्रभारी का फोन लगातार घनघना रहा है। एसएसपी दीपक कुमार ने कहा कि ये लखनऊ पुलिस के लिए गर्व की बात है इससे पुलिसकर्मियों का आत्मबल बढ़ेगा। वहीं ख़बरें प्रकाशित होने के बाद आईजी रेंज लखनऊ जय नारायण सिंह बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे खुद गुडंबा थाना पहुंचे। उन्होंने थाना प्रभारी का राम सूरत सोनकर को आशीर्वाद दिया। (Gudamba police station)

आईजी ने पुलिसकर्मियों का बढ़ाया आत्मबल (Gudamba police station)

आईजी ने सभी पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई कर उनका आत्मबल बढ़ाया। आईजी करीब एक घंटे तक गुडंबा थाने में रहे। उन्होंने पुलिसकर्मियों को आश्वासन दिया कि को खामियां कम हैं उन्हें जल्द पूरा किया जायेगा। आईजी ने कहा कि बेहतर काम ही इंसान को पहचान दिलाता है जो इस थाने के पुलिसकर्मियों ने करके पूरे देश में पुलिस का मान बढ़ाया है आप सभी बधाई के पात्र हैं। वहीं एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) आनंद कुमार ने गुडंबा थाने के इंस्पेक्टर को फोन पर बधाई दी है। एडीजी ने कहा कि गुडंबा थाने के पूर्व में रहे थानेदारों और पुलिसकर्मियों का भी इस रैंकिग में अहम योगदान है। आईजी के सम्बोधन को सुनकर सभी पुलिसकर्मी गदगद थे। अपने थाने की देश के सभी थानों में टॉप थ्री रैंकिग देखकर सभी पुलिसकर्मियों का फक्र के साथ सीना चौड़ा हो रहा है।

चाह की होड़ में पुलिस की छवि सुधार सकते हैं पुलिसकर्मी

आईजी ने अपराध रजिस्टर से लेकर थाने के तमाम जगह का जायजा लिया। इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए थाने में तैनात सभी लोगो को बधाई का पात्र बताया। उन्होंने कहा कि गुडम्बा थाना देश में तीसरे और उत्तर प्रदेश के तमाम थानों में पहले स्थान पर है। 80 मानकों के आधार पर इस थाने के निरीक्षण के बाद इस थाने को ये खिताब मिला।

रख रखाव, शिकायतों का निस्तारण, पीने का पानी बैठने की जगह और जनता से व्यवहार को लेकर कई मानकों में ये टीम की जांच में खरा उतरा। इसके बाद टॉप 10 थानों की लिस्ट में शामिल हुआ। आईजी ने कई सालों से तैनात चौकीदारों से भी हाथ मिलते हुए उसका योगदान होने की भी बात कही।

आईजी ने कहा कि एक टीम वर्क ही इस तरह का काम कर सकती है और उन्हें उम्मीद है कि इस काम को देखते हुए चाह की होड़ में सारे थानेदार कुछ ऐसा ही कर दिखाए तो शायद पुलिस की छवि और इस काम में जनता की कसौटी में पुलिस अव्वल दिखेगी। आने वाली 6 जनवरी को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक कार्यक्रम में इंस्पेक्टर को गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा।

देश के सबसे बेहतरीन थानों में शामिल हुआ गुडंबा थाना

बता दें कि राजधानी लखनऊ का गुडंबा थाना देश के 10 सर्वश्रेष्ठ थानों में टॉप थ्री में शामिल हुआ है। यह पूरे उत्तर प्रदेश में एक ऐसा इकलौता थाना है जो टॉप थ्री में शमिल है। गुडंबा थाने को बेहतर कामकाज-रखरखाव व जांच निस्तारण में अव्वल पाया गया है। जिसे आल इंडिया डीजी कान्फ्रेंस में गुडंबा थाने के प्रभारी राम सूरत सोनकर को सम्मानित किया जायेगा। यह कांफ्रेंस मध्य प्रदेश के टेकनपुर में 6, 7 व 8 जनवरी को होंगी। कान्फ्रेंस में दो बार के राष्ट्रपति पदक पाने वाले थाना प्रभारी गुडंबा राम सूरत सोनकर को सम्मानित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह जांच बीते पांच महिने से चल रही थी। जिसे दिसंबर में समाप्त किया गया था। (Gudamba police station)

अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए गुडम्बा पुलिस आगे

अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लखनऊ की गुडम्बा पुलिस सदैव प्रयासरत रही है। समय-समय पर गुडम्बा पुलिस कई तरह के अभियान भी चलाती रहती है जैसे अपराधियों की गिरफ्तारी, लोगों को साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूकता अभियान आदि इस तरह के अभियान से जनता की मदद में सदैव तत्पर रही है। ऐसे सराहनिय कामों के लिए गुडम्बा थाने को देश के सबसे बेहतरीन थानों में शामिल किया गया है।

आईजी के साथ एएसपी ट्रांसगोमती हरेंद्र कुमार, सीओ गाजीपुर सहित कई पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों का कहना है कि इस थाने को रैंकिंग में शामिल करवाने में तत्कालीन थाना प्रभारी भगवान सिंह, राजकुमार का भी अहम रोल है। लेकिन सीओ एटीएस ऋषिकेश ने थाना प्रभारी होने के दौरान इसमें काफी काम किया था इसके चलते आज ये थाना रैंकिंग में देश में अव्वल आया है।

दो बार राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किये जा चुके राम सूरत सोनकर

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में गुडम्बा थाना देश के सबसे बेहतरीन थानों में अपना नाम दर्ज करा लिया है। बेहतर काम-काज,रखरखाव, जांच, तुरंत निस्तारण में गुडम्बा थाना देश के 10 सर्वश्रेष्ठ थानों अव्वल आया है। क़्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया ने देश भर में थानों में मामलों और उनकी सुनवाई के रिकॉर्ड, एफआईआर रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन एफआईआर, केस के क्वालिटी बेस निस्तारण, जनता से बेहतर संवाद और साफ़ सफाई को पैमाना बनाते हुए चयन किया है। (Gudamba police station)

थाना प्रभारी राम सूरत सोनकर ने बातचीत के दौरान बताया कि ये बात जैसे ही उन्हें मालूम पड़ी उनकी ख़ुशी का ठिकाना ना रहा। उनके पास बराबर फोन घनघना रहे हैं और वह लगातार इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं। एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि ये उनके लिए काफी गौरव की बात है कि शहर का गुडंबा थाना देश के टॉप थ्री में शामिल हुआ है। एसएसपी ने बताया कि गुडम्बा थाना प्रभारी राम सूरत सोनकर को इससे पहसे भी कॉन्फ्रेंस में दो बार राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जा चुका है। (Gudamba police station)

Related posts

अमेठी:हस्तकला में पारंगत हुई युवतियां,वितरित किए गए प्रमाण पत्र.

Desk
3 years ago

मथुरा: मंत्री श्रीकांत शर्मा ने प्रमाणपत्र देकर की ‘आयुष्मान भारत’ की शुरुआत

Shivani Awasthi
6 years ago

नेशनल पीजी कॉलेज में छात्राओं का हंगामा। प्रिंसिपल पर छेड़छाड़ का आरोप। मौके पर पुलिस।

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version