उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से करीब 125 किमी दूर स्थित भारत नेपाल बोर्डर पर 6 जिन्दा बमों के मिलने से हड़कंप मच गया था. ये जिंदा बम बहराइच जनपद के रुपईडीहा गाँव में मिले था. बम मिलने की सूचना पर पुलिस और SSB जवानों ने मौके पर पहुँच कर बम को कब्ज़े में कर लिया था. लेकिन IG UP ATS असीम अरुण ने मामले का खुलासा करते हुए इन बमों ‘DYNAMITE’ को फर्जी बताया है.

ये भी पढ़ें :भारत-नेपाल बार्डर पर 6 जिन्दा बम मिलने मचा हड़कंप, छानबीन शुरू!

बम की जगह निकली DYNAMITE मोमबत्ती-

  • गुरूवार 10 अगस्त को बहराइच जनपद के रुपईडीहा गाँव में 6 जिन्दा डायनामाईट बम मिले थे.
  • इस प्रकरण का आज IG up ats असीम अरुण ने खुलासा किया है.
  • उन्होंने बताया कि ADG LO/ ATS के निर्देश पर AdSP ATS दिनेश यादव रुपईडीहा एटीएस टीम के साथ गए.

ये भी पढ़ें :वायर घोटाले में एमडीए के तीन अधिकारी गिरफ्तार!

  • जहाँ उन्होंने प्रकरण की जांच की.
  •  यह सुनिश्चित कर लेने के बाद कि बरामद छड़ों में विस्फोट होना संभव नहीं है.
  • BDDS टीम के सहयोग से इन छड़ों का गहराई से परीक्षण किया गया.
  • परिक्षण के दौरान ये बात सामने आई की बरामद वस्तु मोमबत्तियाँ हैं.

ये भी पढ़ें :खबर का असर:आश्वासन से जगी ‘आवास की आस’,सफल रहा हमारा प्रयास!

  • उन्होंने ने बताया कि इस मामल में इंटरनेट पर भी सर्च किया गया.
  • सर्च में पाया गया कि ऐसी मोमबत्तियाँ भी बाज़ार में उपलब्ध है जिन पर DYNAMITE लिखा होता है.
  • फिलहाल प्रकरण को पूरी तरह से हल करने के लिए अब यह देखा जा रहा है कि यह किसकी शरारत है.

ये भी पढ़ें :जी.पी.आर.पी एजुकेशन सेंटर में छात्र की बेरहमी से पिटाई! 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें