पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ जोन ए. सतीश गणेश द्वारा लखनऊ जोन के सभी 11 जिलों में एक माह का विशेष अभियान शुरू किया है। इसके लिए उन्होंने कुछ निर्देश जारी किये हैं। आईजी ने बताया कि इस अभियान की कार्यवाही की प्रत्येक सप्ताह समीक्षा की जायेगी।
यह हैं अभियान के प्रमुख बिन्दु
- 1- जनपद स्तर पर लम्बित विवेचनाओं की सूची तैयार कर अभियान के दौरान निश्चित समयावधि में विवेचनाओं का निस्तारण करना व (H.C.M.S.) सॉफ्टवेयर में अभियोगों व अभियुक्तों का विवरण अध्यावधिक किया जाना।
- 2- ऐसी विवेचनाएं जो पूर्ण हो गयी हैं उनके आरोप पत्र/अन्तिम रिपोर्ट जो क्षेत्राधिकारी कार्यालयों में लम्बित हों उनको न्यायालय में दाखिल किया जाना।
- 3- गम्भीर प्रवृत्ति के अपराधों (हत्या, लूट, डकैती आदि) के अनावरण हेतु शेष अभियोगों का अनावरण किया जाना व उनकी लम्बित विवेचनाओं में वाॅछित/प्रकाश में आये अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराना तथा विवेचनाओं का निस्तारण कराना।
- 4- जनपद स्तर पर पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी किया जाना।
- 5- पैरोल पर छूटे अपराधी जो पैरोल की शर्तो का उल्लघन कर रहे हैं उनकी तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित करना।
- 6- महिला सम्बंधी अपराधों की लम्बित विवेचनाओं का समयबद्ध निस्तारण व उनमें वाॅछित चल रहे अभियुक्तगण की शतप्रतिशत गिरफ्तारी सुनिश्चित करना।
- 7- अपहृत/अपहृताओं की शतप्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित किया जाना।
- 8- ऐसे अपराधी जिनके विरूद्ध महिलाओं के साथ छेडखानी/बलात्कार जैसे गम्भीर अपराधों में आरोप पत्र प्रेषित किया गया है, उनके विरूद्ध गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाना।
- 9- महिलाओं/छात्राओं के साथ अभद्र टिप्पणी/छेड़खानी की रोखथाम हेतु गुण्डा एक्ट की कार्यवाही किया जाना व सम्बंधित थानास्तर पर ऐण्टी रोमियों दल का गठन कर कार्यवाही कराया जाना सुनिश्चित करना।
- 10- गैगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोगों की विवेचनाओं का निस्तारण व उनमें वाॅछित चल रहे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी तथा उनके विरूद्ध 14(1) के अन्तर्गत सम्पत्ति के जप्तीकरण की कार्यवाही किया जाना।
- 11- भूमाफिया व अवैध शराब की बिक्री/निष्कर्षण एवं परिवहन सम्बंधी माफियाओं का चिन्हीकरण कर उनके विरूद्ध रासुका/गैगेस्टर एक्ट/गुण्डा एक्ट/शस्त्र निरस्तीकरण व हिस्ट्रीशीट खोलने जैसी कड़ी कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करना।
- 12- गौकशी पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाते हुए उसके सम्बंध में पंजीकृत अभियोगों के नामजद/प्रकाश में आये अभियुक्तगण के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करना तथा पशु तस्करी पर कडाई से रोक लगाना सुनिश्चित करना।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#A Satish Ganesh
#anti romeo squad
#anti-roman team
#gangster
#IG
#ig ne jari kiye nirdesh
#IG Zone Lucknow
#Inspector General of Police Lucknow Zone
#murder
#rape
#Rasuka
#Robbery
#robbery robbery
#special campaign
#theft
#vishesh abhiyan
#आईजी
#ए सतीश गणेश
#ऐण्टी रोमियों दल
#गैंगेस्टर
#चोरी
#डकैती
#पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ जोन
#बलात्कार
#रासुका
#लूट डकैती
#विशेष अभियान
#हत्या
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.