उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम नवमी के उपलक्ष्य में अयोध्या में होने वाले आयोजनों की तैयारियों के लिए विशेष इंतजाम की बात कही थी। जिसके तहत सोमवार 3 अप्रैल को आईजी ज़ोन लखनऊ सतीश गणेश अयोध्या पहुंचे थे।
अयोध्या में मेले की तैयारियों का जायजा:
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम नवमी के मौके पर अयोध्या में विशेष इंतजाम की बात कही थी।
- जिसके तहत सोमवार 3 अप्रैल को आईजी ज़ोन लखनऊ फ़ैजाबाद स्थित अयोध्या पहुंचे थे।
- जहाँ उन्होंने अयोध्या में राम नवमी के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की सुरक्षा का जायजा लिया।
- इसके साथ ही आईजी सतीश गणेश ने सुरक्षा आदि मामलों से सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश भी जारी किये।
- राम नवमी के अवसर पर लगने वाले मेले के तहत आईजी सतीश गणेश ने मीडिया से बातचीत में जानकारी दी।
फ्लड पीएसी की मेले में हुई तैनाती:
- लखनऊ ज़ोन के आईजी सतीश गणेश सोमवार को अयोध्या पहुंचे थे।
- जहाँ उन्होंने राम नवमी के अवसर पर लगने वाले मेले की तैयारियों का जायजा लिया।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, सरयू नदी में इस बार फ्लड पीएसी को भी तैनात किया गया है।
- उन्होंने आगे जानकारी दी कि, श्रद्धालुओं के लिए स्नानघाटों पर बेहतर प्रबंध किये गए हैं।
- आईजी सतीश गणेश ने आगे बताया कि, नदी में बैरिकेटिंग के लिए गोताखोर भी लगाये गए हैं।
- साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि, मेले की सुरक्षा के लिए ATS कमांडो भी तैनात किये गए हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#IG Zone Lucknow
#IG Zone lucknow satish ganesh visited ayodhya today
#IG zone lucknow visit ayodhya
#IG zone lucknow visit ayodhya today to inspect ram navmi preparations
#satish ganesh visited ayodhya today
#to inspect ram navmi preparations
#Uttar Pradesh
#uttar pradesh IG Zone lucknow
#uttar pradesh IG Zone lucknow satish ganesh visited ayodhya today.
#अयोध्या
#आईजी जोन लखनऊ
#आयोजनों की तैयारियों के लिए विशेष इंतजाम
#उत्तर प्रदेश
#मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
#मेले की तैयारियों का लिया जायजा
#राम नवमी
#राम नवमी के उपलक्ष्य
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार