यूपी के कानपुर जिला स्थित आईआईटी से बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र के अपहरण के मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। छात्र महाराष्ट्र के बदलापुर गांव का रहने वाला है, जो पिछली 29 नवम्बर को लापता हुआ था। इस मामले में छात्र के पिता भीमराव गंगाराम कामले ने कल्यानपुर थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस अभी तक छात्र का सुराग नहीं लगा पाई है।

सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही पुलिस

  • पुलिस के मुताबिक, पड़ताल में पता चला है कि बीटेक का छात्र 29 को कैम्पस से निकला और तब से ग़ायब है।
  • लापता छात्र कम्प्यूटर साइंस से थर्ड ईयर का छात्र है।
  • पढ़ाई के लोड के चलते वो इन दिनों डिप्रेशन में चल रहा था।
  • इस बार वो एग्जाम में भी नहीं बैठा था।
  • उसकी अबनॉर्मल एक्टिविटीज को लेकर कैम्पस में भी चर्चे हैं।
  • 27 नवम्बर को वो घर जाने की बात कह रहा था, उसका रिज़र्वेशन भी था लेकिन वो घर नहीं गया।
  • घर न पहुँचने के चलते हॉस्टल वार्डन ने 2 दिसम्बर को कल्याणपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज करायी।
  • क़रीब 15 दिन बीतने के बाद छात्र के परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए अपहरण की तहरीर दी।
  • इसके बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
  • पुलिस ने बताया कि आईआईटी के हॉस्टल नंबर 5 के पास कूड़े के ढेर में पिछले दिनों छात्र का सिमकार्ड मिला था।
  • क्राइम ब्रांच व आईजी रेंज की टीम छात्र की तलाश में जुटी है, सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।
  • मामले में आईआईटी प्रशासन पुलिस की जांच में सहयोग नहीं कर रहा है।
  • पूरे मामले में आईआईटी प्रशासन हमेशा की तरह चुप्पी साधे है, कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें