उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में स्थित IIT कानपुर संस्थान(IIT kanpur) गुरुवार 15 जून से अपना 50वां दीक्षांत समारोह मना रहा है। यह दीक्षांत समारोह दो दिन आयोजित किया जायेगा। दीक्षांत समारोह में कुल 1754 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।

पारंपरिक परिधानों में नजर आयेंगे IIT छात्र-छात्राएं(IIT kanpur):

  • उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्थित IIT संस्थान में गुरुवार से दो दिवसीय दीक्षांत समारोह की शुरुआत हो रही है।
  • गौरतलब है कि, IIT कानपुर में हर 6 महीने पर दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाता है।
  • वहीँ इस साल के IIT दीक्षांत समारोह में जींस-टी-शर्ट या अन्य पाश्चात्य परिधानों को छात्र-छात्राएं नहीं पहनेंगे।
  • सभी छात्र-छात्राएं भारतीय परंपरा के परिधानों में अपनी डिग्री हासिल करेंगे।

लड़कों का परिधान(IIT kanpur):

  • 50वें दीक्षांत समारोह में IIT कानपुर में भारतीय परिधानों को वरीयता दी गयी है।
  • जिसके तहत संस्थान के लड़के सफ़ेद कलर के अलीगढ़ी पायजामे के साथ हल्के क्रीम कलर के कुर्ते को पहनेंगे।
  • साथ ही गले में हल्के पिंक कलर के साफे का प्रयोग कर सकते हैं।

लड़कियों के परिधान(IIT kanpur):

  • 50वें दीक्षांत समारोह में IIT कानपुर में भारतीय परिधानों को वरीयता दी गयी है।
  • जिसके तहत समारोह में लड़कियां सफ़ेद कलर का चूड़ीदार पायजामा,
  • हलके क्रीम कलर का कुर्ता,
  • लड़कियों के गले में भी हल्के गुलाबी कलर का साफा देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें: इस मंदिर में CM योगी को छोड़ सभी नेताओं की एंट्री पर है बैन!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें