आईआईटी कानपुर में एक बार फिर छात्र ने रैगिंग की शिकायत कर हड़कंप मचा दिया. आईआईटी कानपुर में चल रहे वार्षिकोत्सव अंतराग्नि के दौरान छात्र ने यूजीसी की एन्टी रैगिंग कमेटी में सीनियर्स द्धारा रैगिंग की शिकायत की. हालांकि आईआईटी प्रशासन रैगिंग की घटना से इंकार कर रहा है लेकिन एन्टी रैगिंग की वेब साइट पर आईआईटी कानपुर के छात्र की शिकायत दर्ज है.

पहले भी कैंपस में हो चुकी है ऐसी वारदातें 

  • इसके पहले भी आईआईटी कानपुर में रैगिंग का मामला सामने आया था.
  • उस वक्त 22 में से 16 को तीन साल के लिए और 6 छात्रों को एक साल के लिए संस्पेंड कर दिया गया था.
  • इस शिकायत के बाद अब एंटी रैगिंग सेल हरकत में आ गई है.
  • इसको लेकर अब एक बार फिर से रैगिंग को लेकर बहस शुरू हो गई है.
  • आईआईटी प्रशासन लगातार इस प्रकार की किसी घटना से इंकार कर रहा है.
  • लेकिन शिकायत दर्ज होने के बाद उनके दावों पर भी सवाल उठने लगे हैं.
  • रैगिंग के कारण देशभर में कई छात्रों ने अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी तो वहीँ कई ने आत्महत्या तक ली थी.
  • इसके बाद इस प्रकार की घटना को रोकने के लिए आईआईटी जैसे संस्थानों में एंटी रैगिंग सेल की सक्रियता बढ़ी और धीरे-धीरे इस प्रकार की घटनाओं में कमी आई.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें