राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज कानपुर में 2 दिवसीय दौरे पर है. राष्ट्रपति आईआईटी कानपुर के 51वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.

इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति का स्वागत औद्योगिक एवं अवस्थापना विकास मंत्री सतीश महाना ने किया.  बता दें की राष्ट्रपति 28 और 29 जून को शहर में ही रहेंगे.

छात्रों को दिए सफलता के चार मंत्र

समारोह में भाग लेने पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छात्रों को आगे बढ़ने की सीख दी. साथ ही असफलता से निराश नहीं होने की सलाह भी दी.

उन्होंने कहा कि हमेशा आगे बढ़ते रहिए एक दिन सफलता जरूर मिलेगी. उन्होंने छात्रों को सफलता के चार मंत्र भी बताए.

कहा कि बड़ा सोचें, अनुशासन रखें, विनम्र रहें और दूसरों से प्रेरणा लें. कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मेधावी छात्र- छात्राओं को मेडल और उपाधि दी.

कार्यक्रम में शैक्षणिक, खेलकूद समेत अन्य सामाजिक गतिविधियों के मेधावियों को प्रेसिडेंट, निदेशक, रतन स्वरूप मेमोरियल, डॉ. शकर दयाल शर्मा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया.

186 पीएचडी धारकों को उपाधि दी गई. कार्यक्रम में राज्यपाल रामनाईक और कैबिनेट मंत्री सतीश महाना भी मौजूद रहे.

दीक्षा समारोह के बाद राष्ट्रपति आइआइटी परिसर में ही स्थित आउटरीच स्टेडियम के लिए निकले और सुपर-30 के बच्चों से मुलाकात की. यहां उन्होंने पांच छात्रों को सम्मानित भी किया.

एयरपोर्ट पर सतीश महाना ने किया स्वागत

राष्ट्रपति का विमान सुबह तकरीबन पौने दस बजे पत्‍‌नी सविता कोविंद के साथ चकेरी एयरपोर्ट पर पहुंचा.

एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रतिनिधि के रूप में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने उनका स्वागत किया.

यहां से वह हेलीकॉप्टर से आइआइटी रवाना हुए.

आइआइटी हैलीपेड पर डीएम विजय विश्वास पंत, एसएसपी अखिलेश कुमार के साथ आइआइटी निदेशक अभय करंदीकर ने राष्ट्रपति का स्वागत किया.

राष्ट्रपति आज IIT कानपुर के 51वें दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें