कमर्शियल इलाकों में राजधानी का चौक इलाका सबसे प्रदूषित है। वर्ष 2006 में राजधानी का इंदिरानगर सबसे प्रदूषित था। 11 साल बाद फिर वर्ष 2017 में राजधानी का यह इलाका सबसे प्रदूषित है। इस बात की पुष्टि करते हुए सीएसआईआर की मानसून रिपोर्ट 2017 (monsoon report) में की गई है। आईआईटीआर की इस रिपोर्ट में शहर के कई इलाकों में सबसे ज्यादा प्रदूषण इंदिरानगर में बताया गया है। यह रिपोर्ट विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर जारी की गई है।
ये भी पढ़ें- एक और युवक की हत्या, पेट्रोल पंप के पीछे बरामद हुई लाश!
प्रदूषण वाले इलाकों में बढ़ा खतरा
- दरअसल आईआईटीआर ने शहर के सबसे अधिक प्रदूषण वाले इलाकों की जानकारी करने के लिए एक सर्वे किया।
- इस सर्वे में शहर के 9 इलाकों को शामिल किया गया।
- सीएसआईआर संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. एससी बर्मन ने बताया कि यह बहुत ही चिंता का विषय है कि शहर में इतना प्रदूषण बढ़ रहा है।
- उन्होंने कहा कि हर वर्ष शहर में पीएम 10, पीएमम 2.5 जैसे कण की संख्या लगातार बढ़ रही है।
- इन कणों की संख्या में बढ़ोतरी खतरनाक स्तर के पार जा चुकी है।
- इससे प्रदूषण वाले इलाकों में और खतरा बढ़ गया है।
ये भी पढ़ें- आरटीआई: अपर्णा यादव के कान्हा उपवन हेतु नियमों की अवहेलना!
आवासीय क्षेत्र में इंदिरानगर सबसे प्रदूषित
- संस्थान द्वारा जारी सूची के अनुसार 9 इलाकों का सर्वे कराया गया।
- इनमें आवासीय क्षेत्र में सबसे अधिक प्रदूषित इलाका इंदिरानगर है।
- यहां पीएम 10 की मात्रा 389 है।
- इसके बाद अलीगंज क्षेत्र में पीएम 10 की मात्रा 280.3 है।
- गोमतीनगर में पीएम 10 की मात्रा 298 है।
- जबकि विकासनगर में पीएम 10 की मात्रा 266.5 है।
ये भी पढ़ें- बेलगाम थानेदार सैनिक से बोला- तुम कश्मीर में पत्थर खाओ, फिर यहां भी मारेंगे!
कमर्शियल क्षेत्र में चौक सबसे अधिक प्रदूषित
- कमर्शियल क्षेत्र में राजधानी का चौक इलाका सबसे अधिक प्रदूषित है।
- यहां पीएम 10 की मात्रा 289.3 है।
- इसके बाद अमीनाबाद क्षेत्र में पीएम 10 की मात्रा 250.9 है।
- चारबाग़ में पीएम 10 की मात्रा 289.3 है।
- जबकि आलमबाग में पीएम 10 की मात्रा 235.7 है।
- जबकि सोजनीनगर के अमौसी इलाके में 10 की मात्रा 232.4 है।
- बता दें कि पीएम 10 का मानक 100 मानक (monsoon report) राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक ने निर्धारित किया है।
ये भी पढ़ें- शहीद के पिता बोले- नहीं होना चाहिए भारत-पाकिस्तान के बीच मैच!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#CSIR
#indiranagar
#Indiranagar me sabe jyada pradushan
#lucknow
#lucknow ka Indiranagar sabse pradushit
#monsoon report 2017
#monsoon report of IITR
#most polluted area of lucknow
#Pollution in Lucknow
#आईआईटीआर की मानसून रिपोर्ट
#इंदिरानगर
#मानसून रिपोर्ट 2017
#लखनऊ
#शहर का सबसे प्रदूषित इलाका
#सीएसआईआर
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.