झांसी के बबीना को तस्करों ने शराब की तस्करी का गढ़ बनाया हुआ है। बबीना में मध्य प्रदेश निर्मित अवैध शराब का एक जखीरा पकड़ में आया है। यहाँ पर स्वाट टीम और आबकारी विभाग को एक छापेमारी के दौरान बरौड़ा ग्राम प्रधान के घर से भारी मात्रा में शराब मिली है। घर के हर एक कोने में सिर्फ शराब ही शराब ही भरी पड़ी हुई थी।

Jhansi

  • घटना झाँसी के बबीना कोतवाली के ग्राम बरौड़ा की है।
  • झांसी में स्वाट टीम और आबकारी विभाग काफी दिनों से अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ दबिश कर रहे थे।
  • तभी उन्हें एक मुखबीर से बरौड़ा ग्राम प्रधान के घर पर शराब के जखीरे की खबर मिली।
  • एसएसपी मनोज कुमार के निर्देश पर स्वाट टीम, आबकारी विभाग और पुलिस ने मिलकर संयुक्त रूप से प्रधान के घर पर छापा मारा।
  • टीम को मौके पर प्रधान का भाई और एक व्यक्ति पकड़ में आया।
  • बाकी सभी लोग पुलिस को देखकर भाग खड़े हुए।
  • दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
  • प्रधान के घर के बेडरूम, तहखाने सहित हर एक कोने से शराब ही शराब मिली।

टीम को मौके से मध्यप्रदेश निर्मित शराब की 344 पेटी, 344 पेटी व्ह्सिकी, 120 पेटी ब्लैक कोर्ट बिअर सहित लाखों की कीमत की शराब बरामद हुई। इस मामले में पुलिस के मिलीभगत होने की बात भी कही जा रही है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें