भदोही : दो हजार लीटर शराब बनाने का अवैध केमिकल बरामद।

उत्तर प्रदेश के भदोही में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमारी करते हुए दो हजार लीटर शराब बनाने का केमिकल बरामद किया है और चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद केमिकल की कीमत 21 लाख रुपये है बरामद केमिकल से भारी मात्रा में अवैध शराब तैयार किया जा सकता है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर इस केमिकल से शराब बनाकर उसे आस-पास के जिलों में सप्लाई करते थे।

आबकारी और पुलिस टीम को यह सफलता जिले के औराई थाना क्षेत्र के बारीपुर में मिली है जहां एक अर्धनिर्मित मकान में शराब बनाने का यह केमिकल 10 ड्रम में भरकर रखा गया था। छापेमारी करते ही पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिए जबकि तीन मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गए । बरामद एल्कोहलिक केमिकल में पानी मिलाकर तस्कर शराब तैयार करते थे और उसकी पैकिंग कर आस पास के जिलों में सप्लाई करते थे। इनके पास से चार बाइक भी बरामद किया गया है। इन तस्करों के तार किन किन बड़े तस्करों से जुड़े हैं इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें