पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति (gayatri prasad prajapati) का सालेह नगर तिराहे के पास स्थित अवैध निर्माण शनिवार को तोड़ा जायेगा। इसके लिए कमिश्नर अनिल गर्ग और बीसी प्रभु एन सिंह ने पुलिस जिला प्रशासन और शहर की संयुक्त टीम बनाई है।

  • अवैध निर्माण तोड़ने के दौरान एलडीए के संयुक्त सचिव, एसपी सिटी और जिला प्रशासन से एसीएम,पीएसी के साथ मौके पर मौजूद रहेंगे।
  • इसके अलावा वीसी प्रभु एन सिंह ने खुद एलडीए की टीम को पोकलैंड जैसी मशीन के साथ लेकर जाने को कहा है जिसमें कम समय में बिल्डिंग को पूरी तरह ध्वस्त किया जा सके।

ये भी पढ़ें- बलिया रिहाई मंच नेता मंगल राम पर जानलेवा हमला!

पहले अधिकारी ही कर रहे थे सिफारिश

  • बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश पर पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए एलडीए ने पहले काफी निष्क्रियता दिखाई थी।
  • बताया जाता है कि तब गायत्री की हनक के आगे वरिष्ठ अधिकारियों की तरफ से ही करवाई ना करने के निर्देश दिए थे।

ये भी पढ़ें- ढपोरशंखी बन गई है भाजपा सरकार: राजेंद्र चौधरी!

  • प्राधिकरण ने 2016 में पूर्व विहित प्राधिकारी के आदेश पर निर्माणाधीन बिल्डिंग इंजीनियर और प्रवर्तन टीम के साथ सिर्फ नोटिस चस्पा की।
  • इसमें 15 दिन में खुद ही निर्माण तोड़ना था।

ये भी पढ़ें- योग दिवस: ‘करो योग रहो निरोग, जन जागरण रैली’ कल!

  • यह आदेश गायत्री प्रजापति की जगह एसपी सिंह व अन्य के नाम से किया गया।
  • इस के बाद भी एलडीए के मानचित्र सेल में संशोधन नक्शा पास करने की फाइल भी चलती रही।
  • 20 दिसंबर 2016 को भी एक संशोधित नक्शा जमा किया गया था।
  • 24 दिसंबर 2016 को खारिज किया गया।
  • इसके बाद फाइल 2016 के अंत में प्रवर्तन विभाग को कार्रवाई के लिए भेज दी गई।
  • यहां अप्रैल में नाम सुधार की कवायद शुरू हो गई और 1 महीने में सही नाम से नोटिस भेजकर नया वाद विहित प्राधिकारी कोर्ट में दायर किया गया।

ये भी पढ़ें- योग दिवस: ‘करो योग रहो निरोग, जन जागरण रैली’ कल!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें