गोरखपुर भले ही उत्तर प्रदेश की सरकार अवैध खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने का दावा कर रही हो लेकिन जमीन पर इसकी हकीकत अलग नजर आ रही है। (Illegal Mining Truck Killed)
  • ताजा मामले गोरखपुर जिले का है।
  • यहां अवैध खनन में लगे तेज रफ्तार डंपर ने लाल बाजार के पास साइकिल सवार दो सगी बहनों को कुचल दिया।
  • कक्षा तीन की छात्रा नंदिनी (10) की तो मौके पर ही मौत हो गई।
  • जबकि बड़ी बहन और पांचवीं की छात्रा वसुंधरा (12) को गंभीर हाल में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
  • साइकिल सवार दोनों बहनें भट्ठा चौराहे पर कोचिंग पढ़ने जा रही थी।

नाबालिग के हाथ में थी स्टेयरिंग (Illegal Mining Truck Killed)

  • हादसे से नाराज लोगों ने न सिर्फ डंपर में आग लगा दी बल्कि नारेबाजी करते हुए पुलिस से भिड़ गए।
  • प्रदर्शनकारियों ने एक घंटे तक गोरखपुर-पिपराइच मार्ग जाम रखा।
  • पुलिस ने इस मामले में नाबालिग डंपर चालक मंकू को गिरफ्तार कर लिया है।
  • साथ ही डंपर मालिक दीनदयाल सिंह और चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
  • सड़क जाम करने और डंपर में आग लगाने वालों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।
  • लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस की मिलीभगत से अवैध खनन चल रहा है।
  • आरोप है कि ये हादसा इसलिए हुआ कि डंपर मालिक ने दीनदयाल ने नाबालिग मंकू के हाथों में स्टेयरिंग थमा दी थी।
  • घटनास्थल पर एसपी नार्थ गणेश साहा, सीओ चौरीचौरा प्रवीण सिंह, सीओ गोरखनाथ समीक्षा यादव।
  • पिपराइच थानेदार अनुज सिंह, गुलरिहा थानेदार ओम हरि वाजपेयी, शाहपुर के घनश्याम तिवारी पहुंच गए।
  • अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खत्म कराया।
  • SSP सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने अवैध खनन और उसमें पुलिस की संलिप्तता की जांच सीओ चौरीचौरा को सौंपी है।
  • जिलाधिकारी ने एसडीएम को भी नामित किया है।
  • जांच रिपोर्ट आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। (Illegal Mining Truck Killed)
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें