प्रदेश सरकार की सख्ती को देखते हुए सभी विभागों ने अपना काम जोर-शोर से चालू कर दिया है। इसी के अंतर्गत जहाँ एक ओर नगर निगम और लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से रोजाना अवैध निर्माणों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। वहीँ इसी कड़ी में अब दुबग्गा स्थित हरदोई रोड पर लोक निर्माण विभाग ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।

ये भी पढ़ें : उत्कल एक्सप्रेस हादसा: 8 अधिकारियों पर हुई कार्रवाई

अतिक्रमण अभियान चलाया

  • अतिक्रमण हटाओ अभियान में रोड पर बने अवैध झोपडिय़ों व दुकानों को हटाया गया।
  • इसका पटरी दुकानदारों ने विरोध किया। पटरी दुकानदारों व पुलिसकर्मियों में नोकझोंक भी हुई।
  • इस मौके पर पहुंची पुलिस ने उग्र लोगों को पहले शांत कराया।
  • चौकी इंचार्ज अमरजीत सिंह से नेहाल सिद्दीकी ने दुकान तोड़े जाने का विरोध किया।
  • सहायक अभियंता एडी सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर यह अतिक्रमण अभियान चलाया गया।

ये भी पढ़ें :एसएन मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण करने पहुंचे दिनेश शर्मा

  • रोड पर अवैध तरीके से दुकानें और झोपडिय़ां बने हुए थे जिसे नष्ट किया गया।
  • यह अभियान जॉगर्स पार्क, दुबग्गा सब्जी मंडी आदि इलाके में चलाया गया।
  • सडक़ किनारे जितने भी अवैध निर्माण थे, सब ढहाए गए।
  • इसके बावजूद दुकानदारों के ऊपर इस अभियान का कोई असर नहीं हुआ।
  • अतिक्रमण विरोधी दस्ते के जाने पर शाम होते ही फिर दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें सजा लीं।

ये भी पढ़ें : रेलवे ने मानी गलती, पर किसको होगी सजा?

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें