स्टेट जीएसटी ने व्यापारियों में सेवा कर जमा करने के लिए डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाया हुआ है | जागरूकता अभियान की आड़ में कई खण्ड अधिकारी अपने साथ फर्जी जीएसटी अधिकारी बनाकर पूरी टीम के साथ पहुँचते है और व्यापारी को डरा धमका कर अवैध वसूली कर रहे है | ऐसे ही एक मामले का खुलासा तब हुआ जब लोहा व्यापारी के प्रतिष्ठान पर वसूली करने पहुंचे सीटीओ को व्यापारियों ने खदेड़ लिया. उसके बाद  एडिशनल कमिश्नर से शिकायत भी की लेकिन एडिशनल कमिश्नर ने मामले की अज्ञानता जताते हुए कहा कि शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी | 

सर्वे के नाम पर हो रही अवैध वसूली:

सर्वे एवं जाँच के नाम पर खण्ड 16 के सीटीओ अमित कुमार अपने साथ दो अन्य व्यक्तियों को गाडी में बैठाकर फजलगंज इलाके के लोहा व्यापारी प्रदीप जाखौदिया के प्रतिष्ठान पहुँचे.

वहां पर व्यापारी को डराने धमकाने के अंदाज में स्टॉक, बिल और माल की जाँच कराने को कहा |

व्यापारी प्रदीप के भतीजे ने फीटा (व्यापारी सगठन) के पदाधिकारियों को फोन पर घटना की बात बताई जिस पर कई पदाधिकारी इकठ्ठा हो गए|

जाँच करने आए अधिकारियों से परिचय माँग जांच के लिखित आदेश दिखाने को कहा तो अधिकारी कुछ दवाब में आए |

अधिकारियों से जब व्यापारी नेताओ ने शिकायत करने की बात कही तो उन्होंने सच्चाई उगल दी |

सीटीओ के साथ आये व्यक्ति को फर्जी जीएसटी अधिकारी बना कर लाया गया था |

एडिशनल कमिश्नर ने जताई अनिभिज्ञता:

फीटा के प्रदेश महासचिव उमंग अग्रवाल ने जीएसटी अधिकारियों से फोन पर बात की तो कुछ देर में ही कई अधिकारी फीटा कार्यालय पहुँच गए |

व्यापारियों ने एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 1 से भी अवैध वसूली और व्यापारी उत्पीड़न की शिकायत की.

इसके बावजूद एडिशनल कमिश्नर ने मामले में अपनी अनिभिज्ञता जताते हुए कहा कि शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी |

इनपुट: ज्ञानेंद्र शुक्ला

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की ख़बरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें