प्रदेश में गंगा नदी से बालू का अवैध खनन कारोबार जोरो पर चल रहा है। इस मामले में उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी यह कारोबार लगातार फल-फूल रहा है। इस अवैध खनन वाली बालू का सरकारी निर्माण में भी धड़ल्ले से प्रयोग हो रहा है।

मिर्ज़ापुर में गंगा नदी से अवैध खनन

  • मिर्ज़ापुर में जिला प्रशासन की नाक के नीचे करोड़ो की परियोजना में अवैध बालू का उपयोग किया जा रहा है।
  • यह अवैध खनन गंगा नदी से किया जा रहा है।
  • खनन से जुड़े माफिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट नमामि गंगे की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
  • साथ ही नेशलन ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) व हाईकोर्ट के कड़े कानून की भी इन्हें कोई परवाह नहीं है।
  • जिले में गंगा तटों से बड़े पैमाने पर बालू का अवैध खनन हो रहा है।
  • अवैध खनन में लगे इन माफियाओं के इशारे पर नदी से रोजाना शाम होते बालू खनन का काम शुरू हो जाता है।
  • यह खनन का अवैध धंधा पूरी रात हर रोज दोहराया जाता है।
  • बालू से भरी सैकड़ों ट्रॉलियां जिले भर में बेरोकटोक निकलती हैं।
  • खास बात यह है कि इस पर न तो पुलिस कोई ध्यान दे रही है और न ही प्रशासन।

सरकारी महकमों की मिली भगत

  • गंगा किनारे चल रहे अवैध खनन से नदी की जलधारा भी प्रभावित हो रही है।
  • अवैध खनन का यह कारोबार सरकारी अधिकारियों की मिली भगत के साथ चल रहा है।
  • तभी इन माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं होती है।
  • अवैध खनन को रोकने के हाईकोर्ट व एनजीटी के कई कानून है।
  • नदियों के तल से बगैर लाइसेंस या पर्यावरणीय इजाजत रेत के खनन पर रोक पर पहले ही रोक है।
  • लेकिन सरकारी मशीनरी की मिलीभगत से अवैध रूप से बालू निकालने का काम धड़ल्ले से हो रहा है।

मिर्ज़ापुर में डीएम की देख-रेख में हो रहा निर्माण

  • मिर्ज़ापुर के पालीटेक्निक कॉलेज, निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेज व महिला पालीटेक्निक कॉलेज के कार्य में गंगा नदी के बालू का भारी मात्रा में प्रयोग किया जा रहा है।
  • यह सब जिला प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा है।
  • इस निर्माण कार्य को खुद जिलाधिकारी कंचन वर्मा देखने जाती है।
  • लेकिन उन्हें गंगा के बालू का प्रयोग अनुचित नज़र नहीं आया।
  • जब जिलाधिकारी से इस पर सवाल किया गया तो जवाब मिला, पड़ोसी जनपदों से बालू लिया जा सकता है।
  • उन्होंने कहा कि पड़ोसी जनपद इलाहाबाद से गंगा से बालू उत्खनन पर रोक नही लगी है।
  • उन्होंने यह सब बड़े ही दंबग अंदाज में कहा।
  • उनके इस अंदाज को देख कर लगा कि उन्हें एनजीटी और हाईकोर्ट के आदेश की परवाह नहीं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें