उत्तर प्रदेश सरकार ने अवैध खनन (illegal sand mining) पर शिकंजा कसना शुरू किया है. अवैध खनन के दोषियों पर भारी-भरकम जुर्माना भी लगाया जा रहा है. वहीँ अवैध खनन में लिप्त माफिया अब दूसरा रास्ता तलाशने में जुट गए हैं. अब यूपी में अवैध बालू का धंधा तो ठप पड़ा है लेकिन अब मध्यप्रदेश के रास्ते मौरंग यूपी लाने का काम चल रहा है.

मध्य प्रदेश से यूपी में अवैध बालू का धंधा:

  • मध्य प्रदेश से अवैध मौरंग यूपी लाई जा रही है.
  • मध्य प्रदेश से अवैध खनन कर यूपी में डम्पिंग जारी है.
  • हमीरपुर के राठ औऱ जालौन में अवैध डम्पिंग का कारोबार फ़ैल रहा है.
  • वहीँ शिकायत मिली है कि अधिकारियों के संरक्षण में खनन माफिया सक्रिय हैं.
  • एमपी से अवैध खनन कर यूपी बार्डर पर डम्पिंग हो रही है.
  • यूपी में अवैध खनन बंद लगभग बंद हो चुका है.

बाँदा डीएम ने चलाई अवैध बालू के खिलाफ मुहीम

  • इसको देखते हुए अब माफियाओं ने दूसरा रास्ता खोज निकाला है.
  • इसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए डीएम बांदा ने कल कई गाड़ियां सीज की हैं.
  • मध्य प्रदेश से यूपी इंट्री कर रही गाड़ियां सीज की गई हैं.
  • बुंदेलखंड के हमीरपुर,जालौन,झांसी में अवैध मौरंग डम्पिंग जारी है.
  • अवैध बालू ट्रकों से सड़क पर अवैध वसूली भी बदस्तूर जारी है.
  • जबकि सरकार की सख्ती के बाद भी कई डीएम सुधरे नहीं हैं.
  • वहीँ अकेले बांदा जिले में ही कार्रवाई रफ़्तार पकड़ रही है.
  • कल बांदा के नरैनी में कई गाड़ियां सीज हुई थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें