उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से मझिला थाना क्षेत्र से पुलिस ने चेकिंग और गस्त के दौरान एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने हथियारो के जखीरे में तमाम अवैध शस्त्र और बनाने के उपकरण बरामद किये हैं। हलाकि छापे की सूचना मिलते ही आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

रूटमार्च के दौरान हुई छापेमारी

  • एसपी हरदोई राजीव मल्होत्रा ने बताया कि मझिला थाना क्षेत्र में क्षेत्रधिकारी शाहाबाद अरविंद वर्मा, एसओ मझिला जावेद अहमद क्षेत्र में अर्ध सैनिक बलों के साथ रूट मार्च पर निकले थे।
  • रूट मार्च के दौरान ग्राम जमुरा में शस्त्र बनाने की जानकारी मुखबिर के जरिये मिली।
  • पुलिस टीम ने जमुरा निवासी नईम के घर पर छापा मारा तो सभी आरोपित मौके से फरार हो गए।
  • तलाशी के दौरान पुलिस को मौके से एक 12 बोर देशी तमंचे, तीन अर्ध निर्मित तमंचे, 10 बारह बोर के कारतूस, दो 12 बोर की बाडी, एक 315 बोर तमंचा, तीन कारतूस के अलावा हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए।
  • हथियारों के जखीरे की बरामदगी और पुलिस की छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
  • पुलिस के मुताबिक हथियार बनाने का काम करने वाला नईम शातिर किस्म का अपराधी है।
  • पुलिस इस मामले में नईम, कलीम, जुरार और ममनून उर्फ गोलू के विरुद्ध केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
  • आरोपित पहले भी जेल जा चुके हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें