उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां चुनाव की आहट के चमक रहे असलहों के कारोबार पर पुलिस ने निगाह टेढ़ी की तो एक घर में चल रही अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया। दौराला पुलिस ने अवैध अत्याधुनिक हथियार बनाने की फैक्ट्री का खुलासा करते हुए अधबने हथियार, बन्दूक, देशी तमंचे बरामद करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। मेरठ के एसपी सिटी आलोक प्रियदर्शी ने खुलासा करते हुए बताया कि हथियार बनाने के आरोप में साबिर और अलीमुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों ने बताया कि वह चुनाव में मेरठ और आसपास के जिलों में हथियारों की सप्लाई करने वाले थे।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें