बहुजन समाज पार्टी बीते कुछ सालों में अपना जनाधार खो चुकी है, ऐसे में इस जनाधार को वापस पाने के लिए बसपा सुप्रीमों मायावती की आज मेरठ बाईपास रोड, वेदव्यासपुरी सैक्टर-2 में महारैली कर रही हैं. इस महारैली में हज़ारों की संख्या में लोग पहुँच रहे हैं. जिसे देखते हुए इस महारैली में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये गए हैं.

बसपा महारैली में उमड़ा जन सैलाब-

[ultimate_gallery id=”108086″]

  • बीएसपी सुप्रीमो मायावती आज मेरठ के परतापुर स्थित वेदव्यासपुरी पहुंच रही हैं.
  • जहाँ वो अब से कुछ ही देर बाद बसपा की महारैली रैली को संबोधित करेंगी.
  • इस महारैली में मायावती 2019 के लिए चुनावी शंखनाद करेंगी.
  • बता दें की बसपा की इस रैली में शामिल होने के लिए लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा है.
  • जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे में शामिल हैं.

2019 का चुनावी शंखनाद करेंगी बसपा सुप्रीमो(mayawati mega rally):

  • बीएसपी सुप्रीमो मायावती आज मेरठ के परतापुर स्थित वेदव्यासपुरी पहुंच रही हैं.
  • ऐसे में विपक्षी एकता की उम्मीद के बीच उनके निशाने पर बीजेपी की मोदी और योगी सरकार रहेंगी.
  • इस रैली में मायावती दलितों, मुस्लिमों और पिछड़ों को जोड़ने की भी कोशिश करेंगी.
  • बता दें कि, रैली को संबोधित करने से पहले मायावती तीन मंडलों की समीक्षा बैठक भी करेंगी.
  • यह समीक्षा बैठक मायावती एक होटल में करेंगी.
  • बता दें कि, मायावती के मेरठ दौरे का पूरा प्रोग्राम प्रशासन को मिल गया है.
  • इस दौरान बीएसपी के थिंकटैंक ने रैली की कामयाबी के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.

ये रहेंगे मौजूद(mayawati mega rally):

  • बीएसपी की तरफ से राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद बाबू मुनकाद अली,
  • मध्य प्रदेश के बसपा प्रभारी और मुरादाबाद मंडल के जोन कोऑर्डिनेटर एमएलसी अतर सिंह राव,
  • पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी, वेस्ट यूपी प्रभारी शमसुद्दीन राइन, योगेश वर्मा आदि ने विधानसभा क्षेत्र अध्यक्षों के साथ रैली स्थल की तैयारियों का जायज़ा लिया.
  • वही मेरठ के एसपी सिटी मान सिंह चौहान ने कई सीओ और थानेदारों के साथ बीएसपी नेताओं के साथ व्यवस्था को लेकर अंतिम रूप दिया.
  • बता दें कि रैली मे भारी भीड़ जुटने के मददेनजर पुलिस ने दूसरे जिलों से भी फोर्स मंगाई हैं.

पुलिस ने किये सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम-

  • मेरठ एसपी सिटी मान सिंह चौहान द्वारा ने आज होने वाली बसपा की रैली की सुरक्षा का जायजा लिया.
  • इस दौरान उन्होंने सुरखा में लगे सभी क्षेत्राधिकारी , थाना प्रभारी की समस्त ड्यूटी को को बताया.
  • पुलिस ब्रीफिंग के साथ ही सभी ने रैली स्थल का मुआयना किया.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें