Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

GST Day: जीएसटी की जटिलताओं में सुधार से बढ़ेगा सरकार का राजस्व

improvement in GST Complications Will Increase Government Revenues

improvement in GST Complications Will Increase Government Revenues

प्रत्यक्ष कर व्यवस्था ‘वस्तु एवं सेवा कर’ (जीएसटी) प्रणाली के एक साल आज पूरे हो चुके हैं और इस एक साल की अवधि में न केवल सरकार का राजस्व बढ़ा है, बल्कि व्यापारियों का भी व्यापार आसान हुआ है. हालांकि, इसमें कुछ खामियां भी हैं, जिसे सुधारने की जरूरत है, चाहे वह जीएसटी नेटवर्क से जुड़ा मुद्दा हो या निर्यातकों के रिटर्न का.

इन सुधारों के साथ जीएसटी बनेगा और बेहतर:

रिटर्न फाइल करने की प्रक्रिया में दिक्कतें:

जीएसटी रिटर्न की प्रक्रिया अव्यवहारिक और जटिल है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि जुलाई 2017 के लिए ही मुख्य रिटर्न यानी जीएसटीआर-2 और जीएसटीआर-3 अभी तक नहीं भरवाए जा सके हैं.

सरकार को भी बिल टू बिल बिक्री की सूची मांगने की जगह डीलर टू डीलर सूची मांगनी चाहिए. इससे भी प्रक्रिया बहुत सरल हो जाएगी.

PHOTOS: GST की कमियों को सुधारने की मांग को लेकर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

त्रैमासिक हो रिटर्न की व्यवस्था:

ज्यादातर व्यापारियों की मांग हैं कि रिटर्न जमा करने की अवधि मासिक से त्रैमासिक कर दी जाये. सरकार चाहे तो मासिक चालान बनाते समय ही इनपुट-आउटपुट की राशि भरवा कर अंतिम कर निकलवा ले, ताकि डीलरों को मासिक जीएसटीआर-3 बी से छुटकारा मिल जाए।

GST Day: मिली जुली प्रतिक्रियाओं के साथ गुजरा जीएसटी का एक साल

जीएसटी में हो सरलीकारण:

रिटर्न की अधिक संख्या और कम जानकारी की जटिलता कारोबारियों के लिये परेशानी का सबब बनती हैं. कई बार तो रिटर्न भरते समय छोटे कारोबारियों से गलतियाँ हो जाति हैं जिसके बाद उन्हें अतिरिक्त भुगतान करना पड़ जाता है. इसलिए इसका सरलीकरण आवश्यक है.

GST Day: ‘एक राष्ट्र एक कर’ की दिशा में जीएसटी बड़ा कदम: CM योगी

रिफंड व्यवस्था से निर्यातक असंतुष्ट:

जीएसटी रिफंड को लेकर कारोबारियों, खासकर निर्यातकों में भारी असंतोष है. जीएसटी की वजह से निर्यातकों का रिफंड समय से नहीं मिल पाता है. इसकी वजह से उन्हें वर्किंग कैपिटल के लिए उधार लेना पड़ता है.

वहीं इन सब से अंतरराष्ट्रीय बाजार में उनकी प्रतिस्पर्धा प्रभावित होती है. हालांकि कारोबारियों की समस्या के समाधान के लिए सरकार ने दो बार रिफंड पखवाड़े का आयोजन किया है, लेकिन इसके वांछित परिणाम नहीं दिख रहे हैं. इसलिए जरूरी है कि सरकार इसके लिए कोई स्वचालित प्रणाली का विकास करे.

‘GST Day’ मना रही सरकार, CM योगी ने दी एक वर्ष पूरा होने की बधाई

Related posts

अखिलेश यादव गठबंधन को लेकर बोले, 2019 के गठबंधन को लेकर बोले अखिलेश, अभी गठबंधन के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

सड़क दुर्घटना में घायल को पुलिस ने समय पर पहुँचाया अस्पताल, बची जान

Short News
6 years ago

ABVP कार्यकर्ताओं ने L.U कुलपति पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए पुतला फूंका

Bhupendra Singh Chauhan
6 years ago
Exit mobile version