राजधानी में बेख़ौफ़ होकर बदमाश कर रहे चोरियाँ

  • लखनऊ :राजधानी में चोरों के हौसले सातवें आसमान पे,बेखौफ कर रहे है चोरियाँ।
  • काकोरी थाना क्षेत्र के बाईपास रोड से सुबह चोरो ने किया ट्रक पर हाथ साफ।
  • पीड़ित ने डायल 100 पर0 दी पुलिस को सूचना।
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरों को रंगे हाथ पकड़ा।
  • फाइनेंस कंपनी वाले बनकर फ़र्ज़ी वाडा कर क्रेन से खींच कर ले जा रहे थे ट्रक।
  • थाना सरोजनी नगर अंतर्गत पकड़े गए पांच ट्रक चोर, ट्रक बरामद।
  • एसएचओ सरोजनी नगर ने पीड़ित को भेजा ठाकुरगंज थाने, ठाकुरगंज थाने वालो ने भेजा काकोरी थाने कहा वहीं लिखेगी एफआईआर।
  • तीन थानों के बीच में उलझा ट्रक मालिक, कहाँ लिखेगी एफआईआर और कौन करेगा आगे की कार्यवाही।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें