मथुरा में डेंगू, मलेरिया से होती बच्चों की मौतों को लेकर जिला प्रशासन गम्भीर दिखाई दे रहा है

मथुरा-

जनपद मथुरा में डेंगू, मलेरिया से होती बच्चों की मौतों को लेकर जिला प्रशासन गम्भीर दिखाई दे रहा है.

इसी को लेकर आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के नोडल अधिकारी मयूर माहेश्वरी ने सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. नोडल अधिकारी मयूर माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जो 7, 8 गांव हॉट स्पोट है उनमें निगरानी समिति के द्वारा दवाई वितरण करवाया जाये साथ ही अन्य विभागों से जैसे सफाई, सेनिटाइजेशन , झाडी कटाई आदि को कराया जाये क्योंकि कुछ बिमारी बैक्टीरियल डिसीज है और कुछ वायरल डिसीज है. स्क्रेप्ट टाइसिस जो बिमारी है वो चूहों के द्वारा फैलती है इसके लिये वेटनरी विभाग को चूहों के लिए कैज लगाने के लिए बोला है साथ ही जो सोर्स है उनको वहीं पर खत्म करें. साथ ही मौके पर जितने केस मिलते हैं उनको एक कमांड क्ट्रोल सिस्टम ( ICCC ) से जोड़ा जाये उनके लिये एक नंबर जारी कर दिया जाए जिससे कि किसी मरीज को जरुरत पड़ने पर उसे अस्पताल में लाकर एडमिट करा दिया जाये.आज हमारे स्टेट की मेडिकल टीम भी गांव में पहुंची है.जल्द ही इस पर काबू पा लिया जाएगा. जिलाधिकारी नवनीत चहल ने बताया कि गांव कोह में मेरे द्वारा भी दो बार निरीक्षण किया गया है. मुख्य विकास अधिकारी और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा भी लगातार निरीक्षण किया जा रहा है.

Report – Jay

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें