Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सुन्नी वक्फ बोर्ड में हम रामराज्य दिखाने आए हैंः मोहसिन रजा

सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के दफ्तर पर योगी सरकार के वक्फ मंत्री मोहसिन रजा ने औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जफर फारूकी को बोर्ड की शिकायतों पर नसीहतें दी। मोहसिन रजा ने सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड आने वाले फरियादियों की शिकायतें सुन रहे थें। इस दौरान मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार है और यहां राम राज्य है, लोगों को इंसाफ मिल रहा है, इसी को रामराज्य कहते हैं। सुन्नी वक्फ बोर्ड में हम रामराज्य दिखाने आए हैं।

ये भी पढ़ेंः राजनाथ सिंह ने दिवंगत लोकेंद्र चौहान के घर पहुंच कर दी श्रद्धांजलि

इस दौरान मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि पारदर्शी तरीके से सुनवाई कर समस्या निवारण के लिए हम यहां आए हैं। पिछली सरकार में पारदर्शिता नहीं होता था। योगी सरकार जनता को पारदर्शी न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार है और यहां राम राज्य है, लोगों को इंसाफ मिल रहा है, इसी को रामराज्य कहते हैं, सुन्नी वक्फ बोर्ड में हम रामराज्य दिखाने आए थे। पहले की अनियमितताओं की वजह से पीड़ित बहुत ज्यादा हैं। हम एंटी भू माफिया टास्क फोर्स की मदद से वक्फ की संपत्ति वापस ला रहे हैं। जिन लोगों ने गलत तरीके से वक्फ की संपत्तियां हासिल की है उन लोगों पर कार्यवाही होगी। बोर्ड के इंप्लॉइज के लिए 1 करोड़ रुपए योगी सरकार ने रिलीज किया है। बोर्ड से पीड़ितों की समस्या ध्यानपूर्वक और सहजता से सुनने का निवेदन है। हमारी सरकार का प्रयास है कि पीड़ितों को आने की की जरूरत न पड़े, डिस्ट्रिक्ट माइनॉरिटी ऑफिसर के माध्यम से घर बैठे उनकी सुनवाई हो।

फरियादियों की सुनी शिकायतें

वक्फ मंत्री मोहसिन रजा सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के दफ्तर पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान मोहसिन रजा ने बोर्ड में आए फरियादियों की फरियाद सुनी। सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जफर फारूकी को बोर्ड की शिकायतों पर नसीहतें दी। कहा कि पारदर्शी तरीके से सुनवाई कर समस्या निवारण के लिए हम यहां आए हैं। पिछली सरकार में पारदर्शी न्याय नहीं होता था। योगी सरकार जनता को पारदर्शी न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

ये भी पढ़ेंः उन्नाव: नगर पालिका के बाबू की नशे की हालत में दबंगई कैमरे में हुई कैद

Related posts

सूबे के मुख्यमंत्री आज ललितपुर के दौरे पर, कई योजनओं का शिलान्यास करेंगे!

Divyang Dixit
8 years ago

एसपी ने कोतवाल को किया लाइन हाजिर, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से जनता ने की थी शिकायत, थाना नूरपुर कोतवाल का मामला।

Ashutosh Srivastava
6 years ago

शिक्षक दिवस: शिष्य की डूब रही नाव को पार लगाता है शिक्षक

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version